व्यापमं: आरक्षक-शिक्षक के साथ जारी किया 13 परीक्षाओं का कार्यक्रम
भोपाल
व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने अक्टूबर नवंबर में पुलिस आरक्षक भर्ती और दिसंबर और जनवरी में संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा कराएगा। व्यापमं ने 13 परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षाओं को लेकर व्यापमं ने तिथियों का निर्धारण नहीं किया है।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुये परीक्षाओं का होना मुश्किल बताया जा रहा है। एक साल आरक्षक भर्ती परीक्षा चर्चा में बनी हुई है। ये परीक्षा अक्टूरब नवंबर में होगी। वहीं संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में करीब सवा तीन लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। वे भी करीब तीन साल से परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं, जो दिसंबर जनवरी में खत्म हो सकता है। व्यापमं अक्टूबर में पीव्ही एंड एफटी, डीएएचईटी, पीएटी, नीएनएसटी, पुलिस आरक्षक (नवंबर), दिसंबर जनवरी में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, फरवरी में समूह-1 उप समूह-दो, डाटा एंट्री आपरेटर, समूह-1 उप समूह-3, मार्च में समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी, प्रशिक्षण अधिकारी, सहायक लोक विश्लेषक, जिला कृषि प्रबंधक शामिल हैं।
bhavtarini.com@gmail.com 
