लाॅकडाउन के दौरान घर-घर पहुंचेगा दूध, दूधियों को पास जारी किये

मुरैना
लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू के दौरान दूध बेचने वाले दूधियों ने दूध बेचना बंद कर दिया था, इस कारण क्षेत्रवासियों की शिकायतें लगातार प्राप्त होने लगीं। इस पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अविनीश गुप्ता को निर्देश दिये कि पहले की तरह दूधियों को पास जारी किये जायें। जिससे दूधिया घर-घर पहुंचकर दूध की सप्लाई करें। उन्होंने कहा कि आज दिनांक तक 30 दूधियों के पास जारी किये जा चुके है। जो 5 अप्रैल से घर-घर दूध बांटना शुरू कर देंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि अभी भी और ऐसे कई दूधिया है, जो पास नहीं बनवा सके है। वे तत्काल खाद्य सुरक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने पास बनवा सकते है। दूध की कमी नहीं आने दी जायेगी। घर-घर दूध पहुंचाने के प्रबंध शासन करेगा। पूर्व के निर्धारित रेट पर ही दूध घर-घर पहुंचायेंगे।
         
लाॅकडाउन में मोबाइल किराना से घर-घर बांटा जा रहा है सामान
लाॅकडाउन में घर-घर आवश्यक राशन पहुंचाने का कार्य मुरैना में मोबाइल किराना वाहनों के माध्यम से 25 मार्च 2020 से लगातार विभिन्न वार्डों में किया जा रहा है।  मोबाइल किराना से आटा, दाल, चावल, शक्कर, तेल, रिफाइण्ड, मसालें, चाय जैसे आवश्यक सामग्री घर-घर पहुंचाई जा रही हेै। इस कार्य में नेकी की दीवार, श्री बिहारी किराना कमेटी एवं युवा महासभा द्वारा 10 किराना मोबाइल वाहनों द्वारा राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक तक लगभग 8 हजार परिवारों को घर पर राशन वितरण कार्य किया जा चुका है।       
 
मोबाइल किराना टीम के जज्बे को सलाम
मोबाइल किराना वाहन द्वारा कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजों के क्षेत्र वार्ड क्रमांक 47 प्रेमनगर में जाकर राशन वितरण का कार्य किया गया। नेकी की दीवार के संचालक श्री मनोज जैन ने बताया कि उनके पास प्रेमनगर क्षेत्रवासियों की किराना पहुंचाने हेतु मांग आने पर एक गाड़ी सब इस्पेक्टर जितेन्द्र शर्मा व उनकी टीम के साथ विनय जैन व पारश जैन द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र में राशन वितरण किया गया है। आगामी दिनों में भी राशन वितरण किया जायेगा। क्षेत्र सील होने के बावजूद भी प्रेमनगर वासियों को राशन की कमी नहीं होने दी जायेगी। हाॅम डिलेवरी कार्य समस्त वाहनों का आज से पुनः शुरू हो गया है।