भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी

भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी

भोपाल
राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों के अलावा राजगढ़, आगर, नीमच, मंदसौर व टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बताई गई है। भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। रीवा व सागर संभाग के अनेक स्थान और जबलपुर व शहडोल संभाग के कुछ स्थानों में भी बौछारें पड़ सकती हैं।

इधर, बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मप्र में मानसून सक्रिय रहा। इसके चलते रतलाम में 120 मिलीमीटर, शाजापुर में 83 मिलीमीटर और पचमढ़ी में 56 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विज्ञानी एके शुक्ला के अनुसार वर्तमान में उत्तरी मप्र के मध्य भाग पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ इसी सिस्टम से होकर त्रिपुरा तक जा रहा है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। पूर्व-पश्चिमी ट्रफ गुना के आसपास से होकर गुजर रहा है। कर्नाटक तट से केरल के तट तक एक अपतटीय ट्रफ बना हुआ है। इन पांच वेदर सिस्टम के कारण प्रदेश में बरसात हो रही है।

इसलिए मानूसन मप्र में मेहरबान
मौसम एक्सपार्ट की माने तो बारिश सिस्टम दोनों और से डेवलप हुआ है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। दक्षिणी गुजरात तट से उत्तरी केरल तक एक ट्रफ जोन बना हुआ है। एक मानसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी से लेकर रोहतक, अलीगढ़, रांची, बालासोर सक्रिय हो गया है। एक चक्रवात भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी अफगानिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में बना है। इन सभी वजहों से बंगाल की खाड़ी के साथ ही अरब सागर से भी भरपूर नमी आ रही है। यही, कारण है कि मप्र सहित देश के अन्य राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है।