बिना मास्क गाड़ी दौड़ा रहा था पूर्व मंत्री का बेटा, पुलिस से की बदसलूकी, पिता ने ही कटवा दिया चालान

बिना मास्क गाड़ी दौड़ा रहा था पूर्व मंत्री का बेटा, पुलिस से की बदसलूकी, पिता ने ही कटवा दिया चालान

ग्वालियर
मध्य प्रदेश में एक तरफ कोरोना (Corona) का संक्रमण लोगों पर कहर बन कर गिरा है. वहीं लोग अभी भी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी ही एक घटना ग्वालियर में देखने को मिली. यहां पर पूर्व मंत्री के एक बेटे को जब पुलिसकर्मियों ने स्कूटर पर बिना मास्क लगाए जाते देख रोका तो उसने बदसलूकी की. इसके बाद जब ये बात पिता तक पहुंची तो वे खुद बेटे को लेकर पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे और उससे माफी मंगवाई. साथ ही खुद भी माफी मांगते हुए बेटे का चालान भी कटवाया. पूर्व मंत्री जी ने उन पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया जिन्होंने बेटे के स्कूटर को रोका था.

दरअसल पुलिसकर्मियों ने कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर को पड़ाव पुल चौराहे पर रोका था. उनके चेहरे पर मास्क नहीं था. गाड़ी रोकने के साथ ही रिपुदमन ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह रिपुदमन को समझाया और उसे मास्क देकर विदा किया. इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने  वीडियो बना लिया और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

खबर जब रिपुदमन के पिता पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तक पहुंची तो उन्होंने देर नहीं की. वो फौरन बेटे को लेकर उसी चौराहे पर पहुंचे. पूर्व मंत्री को देख एक पल पुलिसकर्मी सकपका गए. प्रद्युम्न सिंह और उनके बेटे रिपुदमन ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और चालान कटवाया. प्रद्युम्न सिंह ने उसके बाद  पुलिसकर्मियों का सम्मान किया और कहा कि उनके बेटे ने गलती की है, हमारे पुलिसकर्मियों का हर हाल में सम्मान होना चाहिए.

प्रद्युम्न सिंह कमलनाथ सरकार में खाद्य मंत्री थे लेकिन वो अपने सफाई अभियान के कारण चर्चा में रहते थे. वो ग्वालियर से कांग्रेस विधायक थे. अपने निर्वाचन क्षेत्र से लेकर प्रभार वाले जिले तक वो जहां भी जाते  वहां की साफ-सफाई पर ज़रूर गौर करते थे. जहां भी गंदगी दिखाई देती थी वो सफाई में जुट जाते थे. शौचालय से लेकर नाले-नालियों तक की सफाई उन्होंने की. सिंधिया समर्थक होने के कारण अब प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आ गए हैं और फिर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं.