दिग्विजय सिंह का आरोप- अब भी जोड़-तोड़ में लगी BJP, विधायकों से कर रही है संपर्क!

दिग्विजय सिंह का आरोप- अब भी जोड़-तोड़ में लगी BJP, विधायकों से कर रही है संपर्क!

भोपाल 
मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. कमलनाथ शपथ ग्रहण करने वाले. समारोह की तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है. दिग्विजय ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अब भी जोड़-तोड़ में लगी हुई है और विधायकों से लगातार संपर्क कर रही है.

दिग्विजय ने आरोप लगाया कि बीजेपी के मंत्री जिनका पद छूटा है वो पचा नहीं पा रहे. यही कारण है कि वो आज भी निर्दलीय, बीएसपी, सपा और कांग्रेस तक के लोगों से संपर्क में लगी है. दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी के उनसभी को शर्म आनी चाहिए जो विधायकों के संपर्क में लगे हैं, लेकिन एक भी टूटने वाला नहीं है. 

शिवराज के ट्विटर पर खुद को कॉमन मैन लिखने पर दिग्विजय ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तो चौकीदार लिखना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे ये अजीब बात है कि नरेंद्र मोदी पद ग्रहण करने के बाद चौकीदार बनते हैं तो शिवराज पद छोड़ने के बाद.

साथ ही दिग्विजय ने शिवराज की आभार यात्रा को आड़े हाथ लिया और कहा कि अच्छा है इस बहाने उन्हें कुछ काम मिल जाएगा. दिग्विजय ने कांग्रेस को जिताने जनता का आभार जताया और कहा कि कमलनाथ पर जिम्मेदारी वचन पत्र के वचन पूरा करने की. कैबिनेट के 10 दिन के अंदर कमलनाथ को ये निर्णय करना चाहिए.