जबलपुर में आज आएगी एनआइए की टीम, इस मामले की करेगी जांच

जबलपुर में आज आएगी एनआइए की टीम, इस मामले की करेगी जांच

जबलपुर
 सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो (सीओडी) से पाट्र्स के रूप में चुराई गई एके-47 रायफल माामले में एनआइए अब रिटायर्ड आर्मरर पुरुषोत्तम रजक, सीनियर स्टोर मैनेजर सुरेश ठाकुर, सेना में लांस नायक नियाजुल उर्फ गुल्लो, हथियार तस्कर शमशेर व इमरान का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है। आरोपितों द्वारा सही जानकारी न दिए जाने के बाद एनआइए विशेष न्यायालय में आवेदन देने की तैयारी में जुटी है। उधर, मुंगेर से 24 सदस्यीय टीम डीएसपी एनके मालवीय की अगुवाई में बुधवार रात को जबलपुर पहुंचेगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआइए टीम यहां कई अत्याधुनिक उपकरणों के साथ आ रही है। पुरुषोत्तम व सुरेश के घर की तलाशी के साथ टीम गौर व तिलवारा में फेंके गए एके-47 के पाट्र्स को भी खोजेगी। इसके अलावा टीम सीओडी में जाकर वर्ष 2001 से अब तक रेकॉर्ड मिलान करेगी। टीम यहां सप्ताह भर तक रुकने की तैयारी से आ रही है।

रीवा और होशंगाबाद भी जा सकती है टीम-
एनआइए की टीम इस बार पुरुषोत्तम के रीवा स्थित ससुराल और पैतृक गांव भी जाएगी। पुरुषोत्तम, उसकी पत्नी चंद्रवती व बेटा शीलेंद्र की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच ने रीवा से ही की थी। टीम का मानना है कि वहां कुछ अहम जानकारी मिल सकती हैं। पुरुषोत्तम ने रीवा में कई प्रॉपर्टी बनायी है। वहीं सुरेश ठाकुर भी होशंगाबाद का रहने वाला है। टीम उसके भी पैतृक गांव जांच करने जाएगी।

एसपी को मिले गोपनीय पत्र की भी जांच करेगी टीम-
एनआइए टीम जबलपुर एसपी को मिले उस गोपनीय पत्र की भी जांच करेगी। जिसमें दावा किया गया है कि पुरुषोत्तम ने तीन एके-47 रायफल शहर के तीन लोगों को बेची हैं। टीम उसे भी चेक करेगी। वहीं सीओडी के तीन अन्य कर्मियों से भी टीम बयान दर्ज करने के साथ कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगी।

ये है मामला
मुंगेर पुलिस ने 29 अगस्त को इमरान को तीन एके-47 रायफल और कलपुर्जों के साथ गिरफ्तार कर वर्ष 2012 से सीओडी से हो रही एके-47 चोरी का खुलासा किया था। इसके बाद जबलपुर क्राइम ब्रांच ने चार सितम्बर को रीवा से पुरुषोत्तम लाल रजक, उसकी पत्नी चंद्रवती, बेटा शीलेंद्र और जयप्रकाश नगर से सुरेश ठाकुर को गिरफ्तार किया था। 70 से अधिक एके-47 रायफलों की चोरी में अभी 21 ही जब्त हो पाई हैं।