कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में ली जानकारी
बेमेतरा
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा, नवागढ़ की मतगणना 11 दिसंबर को यहां कृषि उपज मण्डी परिसर में सवेरे 8 बजे से शुरू होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। डाक मतपत्र की गणना के लिए 2-2 टेबल लगाए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने बताया कि प्रत्येक टेबल में तीन अधिकारी तैनात होंगे।
जिनमें गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइक्रो आव्जर्वर शामिल हैं। इनके उपर एआरओ और रिटर्निग आफिसर होंगे। एक राउण्ड में 14 इव्हीएम मशीनों में पड़े मतों की गणना होगी। अभ्यर्थी के अभिकर्ता गणना प्रक्रिया का अवलोकन कर सकेंगे। मतगणना कक्ष में फोटोयुक्त पास धारी एजेंट ही प्र्रवेश कर सकेंगे। गणना मशीन और अभिकर्ता के बीच जाली की दीवार होगी। इनमें से होकर वे देख सकेंगे।
मतों की गणना सवेरे 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे। इसके उपरांत ईव्हीएम मशीन से मतों की गणना की जाएगी। मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया गया है। अभ्यर्थियों के अभिकर्ता के साथ गणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी दोनों पर यह प्रतिबंध लागू रहेगा। गुटखा-पान, बीड़ी, माचिस, गुड़ाखू, पाऊच भी साथ नहीं ले जा पाएंगे। कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर जारी सभी तैयारियों की जानकारी ली और तेजी के साथ काम पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्थल पर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, प्रकाश, संचार व्यवस्था, कम्प्यूटर, गणना के सारणीयन (टेबुलेशन) आदि सभी कामों की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।