अजीत जोगी की बहू रिचा की जीत पक्की करने मायावती करेंगी आमसभा
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान अपने कार्यक्रमों में मायावती ने बदलाव कर दिया है. गुरुवार को जारी नए शेड्यूल के अनुसार मायावती 4 नवंबर को राजनांदगांव व दुर्ग की जगह अकलतरा और अंबिकापुर में आमसभा करेंगी. अकलतरा में बसपा ने अजीत जोगी की बहू रिचा जोगी को प्रत्याशी बनाया है. 2008 व 2003 के चुनाव में इस सीट से बसपा के प्रत्याशी को जीत मिल चुकी है.
साल 2013 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी को यहां से हार का सामना करना पड़ा था. अब फिर से इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए बसपा कवायद कर रही है. यही कारण बताया जा रहा है कि मायावती के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है. इससे पहले चार नवंबर को मायावती का राजनांदगांव के डोंगरगढ़ और दुर्ग जिले के भिलाई नगर में कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन अब शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया है. मायावती आगामी 4, 16 और 17 नवंबर को सूबे दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में छह आमसभा करेंगी.
bhavtarini.com@gmail.com 
