बालाघाट- बैहर मार्ग से आवागमन प्रांरभ करने की मिली अनुमति

बालाघाट- बैहर मार्ग से आवागमन प्रांरभ करने की मिली अनुमति
rafi ahmad ansari बालााघाट। बैहर से बालाघाट मार्ग दो प्रदेश को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जहां से प्रतिदिन हजारों लोगों को आवागमन होता था। विदेशी सैलानी भी इसी मार्ग से कान्हा नेशनल पार्क भ्रमण के लिए पहुचते थे। लेकिन विगत दिनो भुस्खलन भरी हुई तेज बारिश से यह मार्ग ही क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण इस मार्ग से आवागमन पूर्णत: बंद करा दिया गया। साथ ही जिसका जिला प्रशासन द्वारा मरमम्त कार्य भी प्रांरभ करवाया गया। जहां क्षेत्रिय लोगो के कार्य पूर्णता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्रता से मरम्मत कार्य पूर्ण किया गया। जहां सभी को उम्मीद थी शीघ्र ही मार्ग प्रारंभ हो जाएगा। लेकिन अचानक इस मार्ग को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। जिससे लोगो की परेशानी और भी ज्यादा बढ गई थी। लोगो को हो रही समस्या लेकर हमने खबर प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया जहां प्रशासन द्वारा शीघ्रता से उक्त सडक मार्ग पर गति अवरोधक, सेफ्टी रिबन, रेडियम आदि लगवाकर मरम्मत कार्य को अंतिम रूप दिया। साथ ही उक्त मार्ग से दोपहिया और हल्के चौपहिया वाहन के धीमी गति से आवागमन करने के आदेश जारी किये गये। जहां उक्त आदेश प्राप्त होने पर आवागमन प्रांरभ होगा, तो वही क्षेत्रिय जनो ने राहत की सांस भी ली है।