हॉलमार्क लाइसेंस व नवीनीकरण हेतु शुरू की आनलाइन प्रक्रिया

हॉलमार्क लाइसेंस व नवीनीकरण हेतु शुरू की आनलाइन प्रक्रिया
रायपुर, सराफा कारोबारियों को अब हॉलमार्क लाइसेंस के लिए शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। भारतीय मानक ब्यूरो आज से आभूषणों पर लगने वाले हॉलमार्क लाइसेंस और नवीनीकरण की प्रक्रिया को आनलाइन कर दिया है। आॅनलाइन प्रक्रिया शुरू किए जाने का रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी एवं अनिल कुचेरिया ने स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि देश भर के साथ छत्तीसगढ़ के साथ राजधानी रायपुर व आसपास के सराफा कारोबारियों को हॉलमार्किंग लाइसेंस लेने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के आॅफिस जाना पड़ता था। भारतीय मानक ब्यूरो ने सराफा व्यवसायियों को हॉलमार्किंग लाइसेंस लेने में हो रही असुविधाओं को देखते हुए अब आभूषणों पर हॉलमार्क लाइसेंस एवं नवीनीकरण हेतु आॅनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया केंद्र सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद शुरू कर दी गई है। आॅनलाइन हॉलमार्किंग लाइसेंस प्रक्रिया का स्वागत करते हुए मालू ने सभी सराफा व्यापारियों को बताया कि हॉलमार्किंग लाइसेंस लेने के लिए बीआईएस डॉट जीओवी डॉट इन / इनडेक्स डॉट पीएचपी / हॉलमार्किंग - ओवरयव्यूव / ज्लेवर्स - रजिस्ट्रेशन स्केम / प्रोडक्ट - आॅफ - ओबाटिंग - लाइसेंस लिंक में जाकर आवश्यक कागजात स्कैन कर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। इससे लाइसेंस लेने की प्रक्रिया सरल एवं सुविधाजनक हो जाएगी और सभी व्यवसायी हॉलमार्किंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र सरकार द्वारा भविष्य में आभूषण विक्रय हेतु  हॉलमार्किंग लाइसेंस को अनिवार्य किया जाना है जिसके कारण सभी व्यापारियों को लाइसेंस आवश्यक रूप से लेना होगा।