अधिकारी निर्वाचन के लिए सौंपे गए दायित्वों के प्रति सतर्क रहें: जिपं सीईओ वर्मा

अधिकारी निर्वाचन के लिए सौंपे गए दायित्वों के प्रति सतर्क रहें: जिपं सीईओ वर्मा

समय-सीमा की समीक्षा बैठक आयोजित

khemraj morya शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा ने सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी समय-सीमा पत्रों के निराकरण पर ध्यान दें। साथ ही उन्होंने निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन के लिए सौंपे गए दायित्वों के प्रति सतर्क रहें। स्वीप गतिविधियों के संबंध में उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता निर्वाचन में भाग लें और अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलायें। मतदाता जागरूकता की थीम पर प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन करके ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में भी वोटर अवेयरनेस फोरम गठित करें। जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि एसएसटी व एफएसटी की टीम भी सतर्कता से काम करें। उन्होंने बैठक में मतदान दलों का प्रशिक्षण, स्वीप गतिविधि, एमसीएमसी के कार्य, मतदान केंद्रों पर व्यवस्था आदि के सम्बंध में चर्चा की।