लांच हुआ टी-सीरीज़ का नया सेंसुअल रोमांटिक सिंगल 'तुझे पाने को'

लांच हुआ टी-सीरीज़ का नया सेंसुअल रोमांटिक सिंगल 'तुझे पाने को'
मुंबई, रिक्रिएशन आज के दिन की डिमांड कही जा सकती है। मौजूदा समय में पिछले सालों के हाई ऑक्टेन डांस नम्बर्स को एक नए अवतार में परोसा जाना उचित माना जा रहा है, इसी क्रम में टी-सीरीज़ ने सोनू निगम के पुराने एल्बम जान से एक सॉफ्ट, लिरिकल सांग का रीक्रिएटेड वर्जन, 'तुझे पाने को' जारी किया है। इस रीक्रिएटेड वर्जन को टी-सीरीज़ आर्टिस्ट जुबिन नौटियाल और नीती मोहन ने डुएट के रूप में गाया है। मनोज मुंतशिर ने इस गाने को फिर से बनाया है और अभिजीत वाघानी ने इसका म्यूजिक पुनः तैयार किया है। अलीबाग के हरे भरे परिदृश्य के बीच फिल्माए गए इस सेंसेशनल वीडियो में लोकप्रिय टीवी अभिनेता शालीन भनोट और मॉडल व अभिनेत्री प्रियंका अग्रवाल मौजूद हैं और इस वीडियो को लव आर इसरानी के डायरेक्शन में बनाया गया है। यह गाना एक तलाकशुदा जोड़े के जीवन से एक दिन को दर्शाता है जो कुछ समय बाद फिर से मिलते हैं और जिन्हे स्वाभाविक तौर पर शारीरिक रूप से पास आते दिखाया गया है। इसरानी कहते हैं, “हमें गाने की शूटिंग का शानदार अनुभव प्राप्त हुआ। हालांकि भारी बारिश के कारण चीजें अव्यवस्थित हो गईं लेकिन बावजूद इसके हम इसे अच्छी तरह से शूट करने में कामयाब रहे हैं। अलीबाग की हरियाली के बीच अलग-थलग पड़े बंगले ने मूड ठीक करने में हमारी मदद की। बारिश के दृश्य गाने के रोमांस से जुड़ गए थे।" सिंगर नीती मोहन इस वीडियो से जुड़े अपने अनुभव के बारे में बताती हैं कि, “तुझे पाने को.. मुझे उस फेज में ले जाता है, जब मैं सोनू निगम को बहुत ज्यादा सुना करती थी। मुझे वास्तव में इसे गाने में मज़ा आया क्योंकि इसे उसी पुराने मेलोडी के साथ मॉडर्न टेक पर गाया गया है। यह एक तरह का आकर्षक ट्रैक है जो कामुक रूप से आपको बांधे रखता है। जब हमने इसका फाइनल प्रोडक्शन सुना, हमें वास्तव में ये काफी बेहतरीन लगा। मुझे लगता है कि लोग इसे अपनी कारों में चलाएंगे, इसे रेडियो पर सुनेंगे और इसे अपने फोन में देखना पसंद करेंगे। जब भी कोई किसी यात्रा के दौरान इस गाने को सुन रहा होगा उसे अपने प्रियजनों की याद जरूर आएगी।” सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि, "यह 90 के दशक की आवाज़ है। अभिजीत वघानी एक शानदार म्यूजिक प्रोडूसर हैं। मिक्सटेप सीरीज़ में शानदार सहयोग करने के बाद, हम तुझे पाने को में कुछ खास लेकर आ रहे हैं। मौजूदा समय में केक पर चेरी की तरह मेरी पसंदीदा फीमेल आवाज बेशक नीती मोहन की है।" वीडियो में दिखाई दे रही अभिनेत्री प्रियंका अग्रवाल कहती हैं, “मैं हमेशा टी-सीरीज़ के म्यूज़िक वीडियो में फीचर करना चाहती थी और फिर अचानक ऐसा हो भी गया। मेरे पसंदीदा गायक जुबिन नौटियाल द्वारा गाए गए इस रोमांटिक गाने को फिल्माना एक शानदार अनुभव रहा। मुझे याद है कि जुलाई के अंत तक वीडियो की शूटिंग हो रही थी। चूंकि भारी बारिश हो रही थी, इसलिए हमें कुछ बाहरी शॉट्स रद्द करने पड़े लेकिन हमने जो हासिल किया वह भी बहुत अच्छा रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक उस काम को पसंद करेंगे जो हमने इसमें डालने की कोशिश की है। ” लीड एक्टर शालीन भनोट, टी-सीरीज़ के साथ पहली बार काम करने के बारे में कहती हैं, “मेरे लिए इस वीडियो को करने के कई कारण थे। सबसे पहले, मुझे दुनिया के सबसे बड़े YouTube चैनल का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा था। दूसरा, निर्देशक मेरे पुराने दोस्त हैं। मैं सोनू निगम की बहुत बड़ी फैन हूं और यह गाना सोनू निगल के एक सुन्दर गाने का रिक्रिएटेड वर्शन है। तीसरी बात, जुबिन के पास एक अमेजिंग सोलफुल आवाज है। वास्तव में मुझे दो दिन पहले यह वीडियो ऑफर किया गया, जब मैं उन्ही के चिट्ठी गाने को गुनगुना रहे थे। इसलिए, इसमें भगवान का हाथ कहा जा सकता है कि मुझे इस म्यूजिक वीडियो में हिस्सा बनने और उसके गाने पर एक्ट करने का मौका मिला।" तुझ पाने को आज यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है।