खनिज विभाग ने की कार्यवाही, मैगनीज से भरा ट्रक किया जप्त

खनिज विभाग ने की कार्यवाही, मैगनीज से भरा ट्रक किया जप्त
rafi ahmad ansari बालाघाट। खनिज विभाग के द्वारा एक सुचना के आधार पर 3-4 अक्टूबर की दरम्यिानी रात में ग्राम गर्रा से संदेह के आधार पर मैगनीज से भरा एक दस चका ट्रक क्रमांक सीजी-04 एल.डब्ल्यू 3916 को जप्त कर जाचं शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक में कटंगझरी की ओर से अवैध रूप से फर्जी टीपी के आधार पर मैगनीज रायपुर की ओर जा रहा था। सुचना पर खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को जप्त कर जांच शुरू कर दी है। किंतु दो दिन का समय हो गया अभी तक उक्त इसका खुलासा ना होने अनके संदेहो को जन्म दे रहा है। सुत्रो ने यहां तक बताया कि यहां के एक रसूकदार के द्वारा उक्त कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। ज्ञात रहे कि वारासिवनी और कटंगी क्षेत्र से खनिज कारोबारियों के द्वारा अवैध रूप से ग्रामीणो से मैगनीज का उत्खनन करवाकर अन्य जगहो के लिये परिवहन कर मालामाल हो रहे है। यह सिलसिला पिछले कई वर्षो से चल रहा है जिसकी जानकारी पुलिस,राजस्व,वन और खनिज विभाग को भी है। पूर्व में भी उन क्षेत्रो से अनेको बार मैगनीज से भरें ट्रक मेटाडोर पकडे जा चुके है। इस संबंध में जिला खनीज अधिकारी सोहन सलामें ने बताया कि ट्रक को जप्त कर कलेक्टेÑड परिसर में खडा करवा दिया गया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है, जाचं चल रही है।