मंत्री न बन पाने वाले विधायकों को कमलनाथ हर माह देते थे 5 लाख रुपये: इमरती देवी

मंत्री न बन पाने वाले विधायकों को कमलनाथ हर माह देते थे 5 लाख रुपये: इमरती देवी

पैसे इसलिये दिए जाते थे ताकि कोई विधायक बिक न जाएं

डबरा, डबरा में नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी व मंत्री इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाया है। इमरती ने कहा कि कमलनाथ सरकार में जिन विधायकों को मंत्री नहीं बनाया गया था, उन्हें कमलनाथ हर माह 5 लाख रुपये देते थे। यह पैसे इसलिये दिए जाते थे ताकि कोई विधायक बिक न जाएं। इमरती ने कहा कि उनके मामले में क्षेत्र की जनता जानती है कि इमरती ने जो किया वह विकास के लिए किया। जनता चुनाव में साथ देगी। उधर खण्डवा जिले के मान्धाता से बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल ने भी आज नामांकन भरने के बाद कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए हमारे खिलाफ बिकाऊ होने के नारे लगाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बिलकुल घिसी-पिटी बात हो गई है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस के 25 विधायकों ने इस्तीफा देकर त्याग का काम किया है वरना हमारे सिंधिया के पास इतनी संपत्ति है कि आधी क्या वे पूरी कांग्रेस खरीद लें। इतनी बड़ी जायदाद है उनकी। पटेल ने ये आरोप भी लगाया कि कांग्रेस ने 15 माह में कोई विकास नहीं किया।