शहीद भगत सिंग से प्रेरणा लेना अपराध है क्या - अभिनव चौरसिया

शहीद भगत सिंग से प्रेरणा लेना अपराध है क्या - अभिनव चौरसिया

शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेना अपराध है क्या - अभिनव चौरसिया

कृषि अध्यादेश के विरोध के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दिल्ली में हुई कारवाही का किया विरोध

is-it-a-crime-to-take-inspiration-from-shaheed-bhagat-singh-abhinav-chaurasia Syed Javed Ali मण्डला - युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिनव चौरसिया ने कहा कि जब से केंद्र की सरकार धारा 3 कृषि अध्यादेश लाकर लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित कराया गया है, तब से ही देश के अंदर विभिन्न ने किसान संगठन एवं विपक्षी दल इसका प्रखर विरोध एवं उग्र आंदोलन कर रहे हैं। इसी को लेकर "शहीद भगत सिंह" की जयंती के दिन उनसे प्रेरणा लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी बंटी शेलके और भैया पवार एवं पंजाब के युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अमर शहीद भगत सिंह से प्रेरणा पाकर नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर को जालाया गया और वहीं बैठ कर धरना किया गया। इस पर केंद्रीय दिल्ली पुलिस में उन सभी कार्यकर्ताओं के ऊपर गैर जमानती धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और उन्हें जेल भेजा गया है। इससे पूरे देश के युवक कांग्रेसियों मैं रोष व्याप्त है और वे पूरे देश में अपने पदाधिकारियों की रिहाई हेतु प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिनव चौरसिया के नेतृत्व में एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश तिवारी की उपस्थिति में युवा कांग्रेसियों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और उसमें यह मांग की गई कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि आदेशों को वापस किया जाए। कांग्रेस पदाधिकारियों के ऊपर लगे हुए मामलों को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी के लोग भगत सिंह से प्रेरणा लेने को अपराध मानने लगे हैं ? साथ ही यह भी पूछा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी यह बताएं कि किसानों के समर्थन में आंदोलन करना उनकी सरकार में अपराध है क्या ? कार्यक्रम में अध्यक्ष महिला कांग्रेस नीलू शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना ठाकुर, सैयद मंजूर अली, शाहनवाज खान, अखिलेश ठाकुर, राजीव सोनी, आनंद तिवारी, अनिल दुबे, साहिल परोचिया, अंशुल कछवाहा, पवन यादव, आकाश रजक, आसिम खान, महेश पाल, रोहित मसराम, अभिषेक वैश्णव, सूरज बैरागी, शशांक पटेल, दुर्गेश भारतीय साहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।