Infinix Note 5 Stylus ऐंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च

Infinix Note 5 Stylus ऐंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली
इनफिनिक्स ने आज देश में अपना नया स्मार्टफोन नोट 5 स्टायलस लॉन्च कर दिया। Infinix Note 5 Stylus इसी साल अगस्त में लॉन्च हुए इनफिनिक्स नोट 5 का अपग्रेडेड वेरियंट है। कंपनी का दूसरा ऐंड्रॉयड वन डिवाइस है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है कि नोट 5 स्टायलस एक्सपेन के साथ आता है और यह सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के एस पेन की तरह ही काम करता है। फोन के निचले हिस्से में Xपेन फिट होता है। उन ग्राहकों को इनफिनिक्स का यह फोन पसंद आएगा जो स्टायलस चाहते हैं लेकिन गैलेक्सी नोट 9 उनके बजट से बाहर फिट होता है। इनफिनिक्स नोट 5 स्टायलसस के एक्सपेन के साथ नोट क्रिएट करना, फाइल व्यू, स्मार्ट स्क्रीनशॉट और डूडलिंग, पेंटिंग, कैलकुलेटर जैसे काम किए जा सकते हैं।

Infinix Note 5 Stylus: कीमत व उपलब्धता
इनफिनिक्स के इस फोन की की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन की बिक्री 4 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन ब्लैक और रेड कलर में मिलेगा। लॉन्च ऑफर के तहत फोन खरीदने पर जियो ग्राहकों को 2,200 रुपये कैशबैक और 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

Infinix Note 5 Stylus:स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 5.93 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले (2240 x 1080 पिक्सल) दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5डी ग्लास है। फोन में मीडियाटेक पी23 ऑक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।


इनफिनिक्स नोट 5 स्टायलस ड्यूल सिम, ड्यूल वीओएलटीई सपॉर्ट करता है। इसमें 4000mAh बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ एक घंटे में फोन फुल चार्ज हो जाएगा। फोन गूगल के ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।

फटॉग्रफी की बात करें तो फोन के फ्रंट व रियर में एआई फीचर्स से लैस 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश, एआई ऑटो सीन डिटेक्शन और एआई पोर्ट्रेट, एचडीआर, ब्यूटी, प्रफेशनल, नाइट, पैनोरमा और टाइम-लैप्स जैसे मोड दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0, सॉफ्टलाइट फ्लैश, एआई बोकेह, एआई ब्यूटी, वाइडसेल्फी और टाइम-लैप्स जैसे मोड के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-सिम, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।