सरकार ने सदन में कहा- नहीं बिगडे हैं पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध

सरकार ने सदन में कहा- नहीं बिगडे हैं पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध
नई दिल्ली, सरकार ने बुधवार को कहा कि नेपाल, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और म्यांमार जैसे पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध हाल के दिनों में खराब नहीं हुए हैं। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। सौगत राय ने पूछा था कि क्या नेपाल, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और म्यांमार जैसे पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध हाल के दिनों में खराब हो गए हैं। इस पर मुरलीधरन ने कहा, 'नहीं।' पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों में गतिरोध के बीच विदेश राज्य मंत्री ने अपने उत्तर में कहा कि चीन और पांच अन्य देशों के साथ संबंध बिगड़े नहीं हैं। राय ने यह भी पूछा कि चीन के उक्त पांच देशों में से किसी के साथ अच्छे संबंध हैं या नहीं और भारत के पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्तों के लिए क्या कदम उठाये गए हैं। मुरलीधरन ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा, 'भारत अपने पड़ोसियों का सक्रिय राजनीतिक और आर्थिक साझेदार है और इन देशों के साथ विकास परियोजनाओं समेत अनेक परियोजनाओं में शामिल है।' मंत्री ने कहा कि भारत के उसके पड़ोसी देशों के साथ गहन शैक्षणिक, सांस्कृतिक, कारोबारी और निवेश के संबंध हैं।