awdhesh dandotiaदिमनी। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में जिला में चल रही कार्यबाही को ध्यान में रखते हुए माता बसैया एवं सिहोनिया थाना व दिमनी पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर से गांव मिरघान से एक भदौरिया परिवार के घर मे चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री को पकडऩे में सबसे बड़ी कार्यवाही की है ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मिरघान में बंटी उर्फ महेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह भदौरिया के मकान में काफी दिनों से अवैध रूप शराब फैक्ट्री संचालित थी। मुखबिर की सूचना पर से जितेंद्र शर्मा उप निरिक्षक सिहोनिया, महेश शर्मा थाना प्रभारी माता बसिया, थाना प्रभारी दिमनी जितेंद्र नगायच ने संयुक्त छापामार कार्यवाही करते हुए भदौरिया के मकान के अंदर से शराब फेक्ट्री पकड़ी है जो कि आरोपी बहुत दिनों से शराब बनाकर ग्राहकों को बेच रहा था, पुलिस को देख आरोपी डंडा से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। बंटी भदौरिया के घर के आंगन में 140 प्लेन पेटी देशी शराब, प्रत्येक पेटी में 50-50 देशी क्वार्टर रखे थे। जिसमें प्रत्येक क्वार्टर में 180 एमएल शराब भरी थी। घर के अंदर से एक परात लोहे क्षण, शराब में डखन लगाने की मशीन भी मिली है। इसके अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त सामान मिला है। घर के अंदर रखी एक मारुति सुजकी को चेक किया तो उसके अंदर शराब की पेटी रखी मिली। उक्त सभी दारू की कीमत करीबन 10 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी का कृत्य धारा 34/2/49 ए आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया है शराब पकडऩे में जितेंद्र नगायच टीआई, नरहरि लोकेंद्र सिंह, रामप्रताप, रामभरत आरएन शर्मा, गोपाल सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही है।