गांधी जयंती - शास्त्री जयंती पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव ने श्रमदान कर किया वृक्षारोपण

गांधी जयंती - शास्त्री जयंती पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव ने श्रमदान कर किया वृक्षारोपण

गांधी जयंती - शास्त्री जयंती पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव ने श्रमदान कर किया वृक्षारोपण

नुक्कड़ सभा को भी संजय सिंह परिहार ने किया संबोधित

congress-committee-secretary-planted-tree-on-gandhi-jayanti-shastri-jayanti Syed Javed Ali मण्डला - 2 अक्टूबर को शांति और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उपनगर महाराजपुर रेलवे स्टेशन के पास प्रगति काॅलोनी एवं मण्डला रंगरेज घाट महात्मा गांधी चैक में मनाई गई । नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र राजपूत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के मूल्यों को स्मरण करने और उनके प्रति अपना संकल्प दौहराने का दिन है । श्रमदान स्वच्छता मानव जीवन की मूल आवश्यकता है आज संकल्प लेना चाहिए की महात्मा गांधी के सिद्धांतों से हम सब प्रेरणा लें और कोरोना महामारी से निपटने के लिये सबसे सफलतम उपाय को ग्रहण करें क्योंकि आज से 100 साल पूर्व भी प्लेग महामारी भी आई थी इस देश में उस समय भी लोग मास्क लगाकर अपना जीवनयापन किये थे । महात्मा गांधी के प्रेरणास्पद नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को आजाद कराया । 2 अक्टूबर को ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस होता है। जिन्होंने देश के विकास, उन्नति एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण हेतु जय जवान जय किसान का नारा दिया था । जिसका अमल आज तक लोग कर रहे हैं। नुक्कड़ सभा के पश्चात् म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रगति काॅलोनी महाराजपुर में श्रमदान कर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् मण्डला स्थित गांधी चैक में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर सादर नमन किया। ये रहे उपस्थित - इस कार्यक्रम में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति पूर्णिमा शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र राजपूत, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित शुक्ला, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव अखिलेश कछवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष बेनीश्याम राय, नगर अध्यक्ष महाराजपुर ऋषि पाण्डेय, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष रंजीत उईके, मण्डलम अध्यक्ष भोजराज तेकाम, गौरव कछवाहा, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहिणी स्वरूपा, विनय पटैल, मनीराम लोधी, संतोष झारिया, कुशराम जी, ब्रजेश श्रीवास्तव, गायत्री लोधी, जंघेला मेडम, लक्ष्मी झारिया, शरद लोधी, विनय पटैल, सांई बैरागी, संजय विश्वकर्मा, मनीष दुबे, मनीष मिश्रा, महेन्द्र चंद्रौल, अमित पाण्डेय, संदीप पटैल आदि उपस्थित रहे ।