डॉक्टरों की बंपर भर्ती, 5 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन

डॉक्टरों की बंपर भर्ती, 5 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने 900 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्सा अधिकारी के 900 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जेकेपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन 5 अगस्त से आयोग की वेबसाइट jkpsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और आवेदन करने के निमक की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। आवेदन 4 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफकेशन पढ़ लें। जेकेपीएससी एमओ भर्ती 2020 की महत्पूर्ण तिथियां
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 05-08-2020
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 04-09-2020
  • पदों की संख्या - 900 पद
  • पद का नाम- चिकित्सा अधिकारी (MO)
  • आयु सीमा - उम्मीदवार की 18 साल से 40 साल के अंदर होनी चाहिए। कृपया विस्तृत सूचना के लिए नोटिफकेशन देखें।
  • शैक्षिक योग्यता - उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री रखना जरूरी है। (जरूरी नियम व शर्तें लागू)
  • वेतनमान -  मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट के लिए 52700 - 166700 रुपए (पे लेवल 9) वेतन होगा।
  • चयन प्रक्रिया - उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डाकुमेंट वेरीफिकेशन और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क - अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।
  • वेबसाइट - jkpsc.nic.in