बैंकों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति, आनलाइन मिलेगा सरकारी लोन, मोदी ने किया लॉन्च 'जन समर्थ पोर्टल', जानिए पूरी प्रक्रिया

बैंकों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति, आनलाइन मिलेगा सरकारी लोन, मोदी ने किया लॉन्च 'जन समर्थ पोर्टल', जानिए पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक महत्वपूर्ण सौगात दी है। जी हां, प्रधानमंत्री ने क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए 'जन समर्थ पोर्टल' लॉन्च किया है। यह पोर्टल अलग-अलग योजनाओं को एक ही मंच पर उपलब्ध कराएगा। यह सरकारी क्रेडिट योजनाओं को एक साथ पेश करने वाला डिजिटल पोर्टल है। यह अपने आप में पहला ऐसा पोर्टल होगा जो लोन लेने के इच्छुक लोगों को ऋणदाताओं से जोड़ेगा। पीएम ने वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के आइकॉनिक वीक समारोह का उद्घाटन किया। मंत्रालय छह से 11 जून तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह समारोह आयोजित कर रहा है। जन समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी योजनाओं को एक मंच पर लाकर उसका लाभ नागरिकों को देना है। इसके साथ ही सभी योजनाओं की पहुंच को डिजिटल माध्यमों से और आसान एवं सरल बनाना है। यह पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं की कवरेज सुनिश्चित करता है। केंद्र सरकार की 4 लोन श्रेणियों में 13 योजनाएं जन समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध होंगी। खास बात यह है कि 125 से ज्यादा कर्जदाता इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

सरकार की एक वेबसाइट पर समस्या का समाधान 
हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना, उसे पूरा लाभ पहुंचाना ये दायित्व हम पर है। अलग-अलग मंत्रालयों की वेबसाइटों के चक्कर लगाने से बेहतर है कि व्यक्ति भारत सरकार की एक वेबसाइट पर आए और उसकी समस्या का समाधान हो जाए... जन समर्थ पोर्टल इसी लक्ष्य के साथ बनाया गया है। यह छात्रों, उद्यमियों, कारोबारियों, किसानों का जीवन आसान बनाएगा और उनके सपनों को पूरे करने में मदद करेगा।

इसे भी देखें

सिंगरौली में शुरू होगी प्रदेश की पहली ग्लूकोनाइट खदान, मिला भंडार, समाप्त हो जाएगी खाद की समस्या

मुद्रा लोन चाहिए या स्टार्ट अप इंडिया लोन 
पीएम पोर्टल की खूबियां गिनाते हुए कहा कि अब युवा आसानी से यह तय कर पाएंगे कि उन्हें मुद्रा लोन चाहिए या स्टार्ट अप इंडिया लोन चाहिए। जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से युवाओं को, मध्यम वर्ग को एंड-टु-एंड डिलिवरी का एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है। जब लोन लेने में आसानी होगी, कम से कम प्रक्रियाएं होंगी तो स्वाभाविक है कि ज्यादा से ज्यादा लोग लोन लेने के लिए आगे आएंगे। पीएम ने कहा कि ये पोर्टल स्वरोजगार को बढ़ाने, सरकार की योजनाओं को सभी लाभार्थियों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं बैंकिंग सेक्टर के सभी दिग्गजों से आग्रह करता हूं कि सारे बैंक जन समर्थ पोर्टल को सफल बनाने, युवाओं को लोन मिलना आसान बनाने के लिए भागीदारी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी सुधार हो अगर उसका लक्ष्य स्पष्ट है, उसके क्रियान्वयन को लेकर गंभीरता है तो उसके अच्छे नतीजे भी आना तय है।

एजुकेशन लोन के लिए 3 योजनाएं उपलब्ध 
यहां एजुकेशन लोन के लिए 3 योजनाएं उपलब्ध हैं, जहां आप अपनी जरूरत और पात्रता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर लोन के लिए भी 3 योजनाएं हैं। बिजनस एक्टीविटी लोन के लिए 6 योजनाएं, आजीविका ऋण के लिए योजना उपलब्ध है। आवेदन करने का तरीका भी बेहद सरल है। पहले आप अपनी पात्रता चेक कीजिए, ऑनलाइन आवेदन कीजिए, ऑफर्स देखिए और चुने हुए बैंक से डिजिटल अप्रूवल मिल जाएगा। अपने आवेदन का स्टेटस भी रियल टाइम देख सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया
इस पोर्टल पर NSDL, इनकम टैक्स, यूआईडीएआई आदि सरकारी एजेंसियां भी जुड़ी होंगे। इससे डेटा को जांचने में डिजिटल रूप से काफी आसानी होगी और कर्जदाताओं के लिए परेशानी कम हो सकेगी। कर्ज लेने वाले लाभार्थी एक ही जगह अलग-अलग ऑफर्स को देखकर अपने हिसाब से विकल्प चुन सकेंगे। बैंक पार्टनर और महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स की बात करें तो 8 से ज्यादा मंत्रालय, 10 से ज्यादा नोडल एजेंसियां और 125 से ज्यादा लेंडर्स एक साथ इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

जानिए जन समर्थ पोर्टल के बारे में
जन समर्थ एक डिजिटल पोर्टल है, जहां एक ही प्लेटफॉर्म पर 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाएं संबद्ध हैं। लाभार्थी डिजिटल तरीके से आसान स्टेप्स में अपनी पात्रता जांच सकते हैं, पात्र योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और डिजिटल मंजूरी भी पा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
वर्तमान में चार लोन श्रेणियां हैं और प्रत्येक लोन कैटेगरी के तहत कई योजनाएं सूचीबद्ध हैं। अपनी प्राथमिकता वाली लोन कैटेगरी के लिए, आपको पहले कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे, जिससे आप अपनी पात्रता जांच सकेंगे। किसी योजना के लिए पात्र होने पर आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं जिससे डिजिटल अप्रूवल मिल सके।

कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी?
हर योजना के लिए अलग-अलग दस्तावेज की जरूरत होती है। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जो साधारण दस्तावेज लगेंगे उनमें आधार नंबर, वोटर आईडी, पैन, बैंक स्टेटमेंट आदि शामिल हैं। आवेदक को पोर्टल पर कुछ साधारण सी जानकारी भी देनी होगी।

कौन कर सकता है आवेदन
हां, कोई भी लोन के लिए आवेदन कर सकता है। पहले, आपको अपने जरूरत की लोन श्रेणी में पात्रता जांचनी होगी और अगर आप पात्र हैं तो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे देखें आवेदन की स्थिति
आवेदक वेब पोर्टल पर लोन आवेदन का स्टेटस देख सकता है। पंजीकरण की जानकारी भरकर साइन-इन कीजिए, स्टेटस जानने के लिए डैशबोर्ड पर माई एप्लीकेशन टैब पर क्लिक कीजिए।