आईपीएस अधिकारियों के थोक में तबादले, 75 IPS इधर से उधर, जानिए कौन कहां गया

आईपीएस अधिकारियों के थोक में तबादले, 75 IPS इधर से उधर, जानिए कौन कहां गया

भोपाल, राज्य शासन ने 75 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। बहुप्रतीक्षित सूची में कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

इसे भी देखें

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ने आँचल कुंड धाम में पूजन किया

शनिवार देर शाम जारी आदेश में अनुराग शर्मा डीआईजी बालाघाट रेंज को अब भोपाल का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं कृष्णावेणी डीआईजी एसएएफ भोपाल को डीआईजी ग्वालियर, ललित शाक्यवार डीआईजी भोपाल को डीआईजी छतरपुर, नवनीत भसीन डीआईजी रीवा को डीआईजी एसएसएस भोपाल, अमित सिंह एसएसपी को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल।

इसे भी देखें

छिंदवाड़ा में शाह ने भरी हुंकार, कहा-लोकसभा के साथ जिले की सातों सीटें जीतेगी भाजपा

मुकेश कुमार श्रीवास्तव डीआईजी एसपी सीधी को डीआईजी बालाघाट, ओमप्रकाश त्रिपाठी डीआईजी सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, मोनिका शुक्ला डीआईजी एसपी विदिशा को डीआईजी भोपाल ग्रामीण, मनोज कुमार सिंह डीआईजी मुख्यालय को डीआईजी रतलाम रेंज, सुनील कुमार जैन डीआईजी एसपी कटनी को डीआईजी भोपाल।

इसे भी देखें

सावरकर नहीं गांधी हूं, माफी नहीं मांगूंगा, सांसदी छीनकर डरा नहीं सकते: राहुल गांधी

अवधेश कुमार गोस्वामी डीआईजी एसपी राजगढ़ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस जिला भोपाल, महेश चंद्र जैन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात इंदौर से डीआईजी होमगार्ड भोपाल, सविता सोहाने डीआईजी सेनानी 32वीं विसबल उज्जैन को डीआईजी पीएचक्यू, मनोज कुमार श्रीवास्तव सेनानी 29वीं वाहिनी विसबल दतिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, साकेत प्रकाश पांडेय सेनानी 9वीं वाहिनी विसबल रीवा को सेनानी 6वीं वाहिनी विसबल जबलपुर, अमित सांघी एसपी ग्वालियर को एसपी छतरपुर, टीके विद्यार्थी पुलिस अधीक्षक निवाड़ी को एसपी जबलपुर, सत्येंद्र कुमार शुक्ला एसपी उज्जैन को एसपी खंडवा, वीरेंद्र कुमार सिंह एसपी सिंगरौली को एसपी राजगढ़, प्रशांत खरे एसपी टीकमगढ़ को वरिष्ठ एसपी रेडियो पुमु भोपाल, मनीष कुमार अग्रवाल एसपी हरदा को पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस जिला इंदौर।

इसे भी देखें

भंग हुई राहुल की संसद सदस्यता तो जनप्रतिनिधित्व कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

यूसुफ कुरैशी सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल को एसपी सिंगरौली, निमिष अग्रवाल पुलिस उपायुक्त अपराध नगरीय पुलिस इंदौर को एसपी पीटीसी इंदौर, सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर को एसपी रतलाम, पंकज श्रीवास्तव एसपी गुना को सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर एवं एसपी पीआरटीएस का अतिरिक्त प्रभार, मनोज कुमार सिंह एसपी अलीराजपुर को एसपी धार, राजेश सिंह एसपी शिवपुरी को एसपी ग्वालियर, शशीन्द्र चौहान सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को सेनानी 32वीं वाहिनी विसबल उज्जैन, राकेश सिंह सगर एसपी आगर मालवा को एसपी गुना, भगवत सिंह बिरदे एसपी देहात इंदौर को सेनानी 34वीं वाहिनी विसबल धार, आदित्य प्रताप सिंह एसपी धार को सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल, सिमाला प्रसाद एसपी बैतूल को एसपी रेल जबलपुर, सुशील रंजन सिंह सहायक पुलिस महानिरीक्ष्क पुलिस मुख्यालय भोपाल को सेनानी 9वीं वाहिनी विसबल रीवा, विवेक सिंह एसपी खंडवा को एसपी रीवा, शिवदयाल एसपी देवास को सेनानी 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर, रघुवंश कुमार सिंह एसपी अशोकनगर को एसपी शिवपुरी, विकास पाठक सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को सेनानी 26वीं वाहिनी विसबल गुना, यशपाल सिंह राजपूत एसपी मंडला को एसपी शाजापुर, सम्पत उपाध्याय पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस इंदौर को एसपी देवास, अभिषेक तिवारी एसपी रतलाम को एसपी सागर, विनायक वर्मा एसपी रेल जबलपुर को एसपी छिंदवाड़ा, सूरज कुमार वर्मा एसपी नीमच को पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस इंदौर।

इसे भी देखें

पुतिन के स्पीच राइटर रहे अब्बास गैलिमोव मोस्ट वांटेड

यांगचेन डोलकर भुटिया सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर को सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर, दीपक कुमार शुक्ला एसपी बड़वानी को एसपी विदिशा, प्रदीप शर्मा सेनानी 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर को एसपी दतिया, सचिन शर्मा एसपी छतरपुर को एसपी उज्जैन, अभिजीत कुमार रंजन सेनानी 35वीं वाहिनी विसबल मंडला को एसपी कटनी, अमन सिंह राठौड़ एसपी दतिया को एसपी अशोकनगर, रजत सकलेचा पुलिस उपायुक्त इंदौर को एसपी मंडला, अमित तोलानी पुलिस उपायुक्त इंदौर को एसपी नीमच, निवेदिता नायडृ सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल भोपाल को सेनानी 35वीं वाहिनी विसबल मंडला, अमित कुमार पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल को एसपी नरसिंहपुर, हंसराज सिंह पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल को एसपी अलीराजपुर अंकित जायसवाल सेनानी 24वीं वाहिनी विसबल जावरा को एसपी निवाड़ी, रोहित काशवानी सेनानी 34वीं वाहनी विसबल धार को एसपी टीकमगढ़, पुनीत गहलोत सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट को एसपी बड़वानी रवींद्र वर्मा सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर को एसपी सीधी।

इसे भी देखें

मई में खत्म हो रहा है इकबाल सिंह बैंस का टेन्योर, 6 महीने फिर से एक्सटेंशन देने की तैयारी

हितिका वासल एसपी पीटीएस इंदौर को एसपी देहात इंदौर, मोती उर्र रहमान एएसपी ग्वालियर को सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट, श्रुतकीर्ति सोमवंशी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल को पुलिस उपायुक्त भोपाल, आदित्य मिश्रा एएसपी बैहर को पुलिस उपायुक्त इंदौर, अभिषेक आनंद एएसपी उज्जैन को पुलिस उपायुक्त इंदौर, मृगाखी डेका अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल को पुलिस उपायुक्त भोपाल, शशांक सीएसपी जबलपुर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल, विनोद कुमार मीना एएसपी उज्जैन को एएसपी बैहर, निश्चल झारिया सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल को सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल भोपाल।

इसे भी देखें

हिंदू नववर्ष पर बैनर में हिंदू राष्ट्र लिखा तो बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

रसना ठाकुर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू को सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर, संतोष कोरी एसपी पीआरटीएस इंदौर को एसपी आगर मालवा, जगदीश डाबर एसपी शाजापुर को उपायुक्त नगरीय पुलिस इंदौर, मनोहर सिंह मंडलोई उप सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर को सेनानी 29वीं वाहिनी विसबल दतिया, सुनील तिवारी एसपी नारकोटिक्स मंदसौर को सेनानी 24वीं वाहिनी विसबल जावरा, संजीव कुमार कंचन सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को एसपी हरदा पदस्थ किया गया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट