बीएसएफ की दो महिला जवानों ने सरहद पर आए दो पाकिस्तानी ड्रोन किए ढेर

बीएसएफ की दो महिला जवानों ने सरहद पर आए दो पाकिस्तानी ड्रोन किए ढेर

अमृतसर, भारत-पाक सरहद पर आए दो ड्रोन को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने गिराने में सफलता हासिल की है। खास बात है कि इस बार अमृतसर बॉर्डर पर ड्रोन को मार गिराने वाली 2 महिला बीएसएफ जवान हैं। वहीं, दूसरा ड्रोन तरनतारन के खेमकरण सेक्टर में गिराया गया है। इन दोनों मामलों में जवानों ने तकरीबन 77 करोड़ रूपए की 14 किलोग्राम हेरोइन की खेप भी बरामद की है।

बीओपी दरिया मूसा गांव चाहढ़पुर में ड्रोन की मूवमेंट रात 11 बजे के करीब हुई

अमृतसर के रमदास सेक्टर के अंतर्गत आने वाले बीओपी दरिया मूसा गांव चाहढ़पुर में ड्रोन की मूवमेंट रात 11 बजे के करीब हुई। बीएसएफ की महिला कांस्टेबल प्रीति और भाग्यश्री इस दौरान गश्त पर थीं। ड्रोन की आवाज सुनते ही वह दोनों अलर्ट हो गईं। दोनों ने तकरीबन 25 राउंड फायर किए। कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज आनी बंद हो गई। इलाके में सर्च किया गया तो खेतों में एक हेक्साकॉप्टर चाइना मेड ड्रोन बरामद मिला, जिससे हेरोइन की खेप बंधी थी।

देर रात्रि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन घुस आया
जिला तरनतारन के खेमकरण की भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीओपी हरभजन पर गश्त कर रहे 101 बटालियन के जवानों ने दूसरा ड्रोन गिराया है। सोमवार की देर रात्रि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन घुस आया। कई राउंड फायरिंग के बाद आवाज बंद हो गई। लगभग सुबह के 12 बजे के करीब सरहद के पास एक किसान के खेत से ड्रोन बरामद हुआ। सर्च के दौरान साढ़े सात किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट