केजरीवाल के वकील से कोर्ट ने कहा- आपको निचली अदालत से भी जमानत मिल सकती है, तो हाईकोर्ट क्यों आए 

केजरीवाल के वकील से कोर्ट ने कहा- आपको निचली अदालत से भी जमानत मिल सकती है, तो हाईकोर्ट क्यों आए 

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील से कोर्ट ने कहा— आपको जमानत निचली अदालत से भी मिल सकती है। तो आप हाईकोर्ट क्यों आए। वहीं कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सीबीआई को अपना जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया। साथ ही समय भी दिया। अब इस मामले में हाईकोर्ट में 17 जुलाई को सुनवाई होनी है।  

केजरीवाल के वकील ने कहा-इसे लेकर कानून स्पष्ट है

सुनवाई के दौरान CBI के वकील ने अपनी दलील में कहा कि अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत में जमानत याचिका दायर करनी चाहिए, लेकिन वो सीधे हाईकोर्ट आ गए हैं। इसके जवाब में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं। इसे लेकर कानून स्पष्ट है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट