मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को "सशक्त नींव, उज्जवल भविष्य" विषय पर राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम का होगा आयोजन: शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता एवं राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार के विशिष्ट आतिथ्य में "सशक्त नींव, उज्जवल भविष्य" विषय पर 23 जनवरी,गुरुवार को प्रातः 10 बजे से बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में समेकित बाल विकास सेवा के जिला स्तर के उपनिदेशक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, इसी प्रकार महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक, सहायक निदेशक, पर्यवेक्षक, संरक्षण अधिकारी, ग्राम साथिन सहित लगभग 1300 अधिकारी एवं कर्मचारी सहभागिता करेंगे।
महेन्द्र सोनी ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीक़े से धरातल पर क्रियान्वित किया जाना है।