धनतेरस पर अन्नदाता को मिली सम्मान निधि, खिले चेहरे
कोटा के 1 लाख 34 हजार 166 किसान लाभान्वित
चतुर्थ किस्त की राशि 1000 रूपये डीबीटी से हस्तांतरित
जयपुर। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का राज्य स्तरीय समारोह शनिवार को नदबई (भरतपुर) में आयोजित किया गया जिससे कोटा जिला भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा के खेड़ा रामपुर निवासी किसान नाथूलाल से संवाद किया। कोटा में डीओआईटी के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में वर्चुअल कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एवं लाङपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी देवी ने शिरकत की।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने और बढ़ाया किसानों का सम्मान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसे ही रिमोट के जरिए डीबीटी हस्तांतरण के लिए बटन दबाया तो किसानों के खाते में सम्मान निधि की चतुर्थ किस्त की राशि हस्तानांतरित हो गई और इसकी बीप ध्वनि से सभी के चेहरे खिल गए। मुख्यमंत्री ने कोटा के लाडपुरा पंचायत समिति के खेड़ा रामपुर निवासी कृषक नाथू लाल से संवाद किया और पूछा कि सम्मान निधि खाते में जमा होने का मैसेज आया कि नहीं। नाथू लाल ने कहा कि मैसेज आ गया है, सम्मान निधि 1000 रूपेय खाते में जमा हो गई है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि यह सम्मान निधि पाकर वे कैसा महसूस कर रहे हैं।इस पर नाथू लाल ने प्रसन्न होते हुए कहा कि बहुत अच्छा लगा, मुख्यमंत्री ने किसानों को सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर यह जो सम्मान दिया है उससे हम अन्नदाताओं का मान सम्मान और बढ़ गया है।
शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री ने डीबीटी द्वारा राशि हस्तानांतरण को तकनीकी का चमत्कार बताया और राशि पाने पर किसानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि धनतेरस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अन्नदाताओं का मान सम्मान करते हुए उन्हें यह उपहार दिया है। विधायक कल्पना देवी ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राशि में बढ़ोतरी कर किसानों का मान सम्मान और बढ़ा दिया है। दोनों अतिथियों ने किसानों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई वितरित की।
केसीसीबी के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले में 1लाख 34 हजार 166 किसान लाभान्वित हुए। प्रत्येक किसान को 1000 रुपए सम्मान निधि की बढ़ी हुई राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के किसानों को अब 8000 के बजाय 9000 हजार रुपए मिलेंगे। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी पात्र किसानों के लिए इस राशि में बढ़ोतरी करते हुए अब 2000 के बजाय ₹3000 प्रतिवर्ष दिए जाएगें।
इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार सहकारिता राजेश मीणा डी ओ आई टी के अतिरिक्त निदेशक महेंद्र पाल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
bhavtarini.com@gmail.com


