मप्र के कालेजों में नए सत्र से नई शिक्षा नीति लागू

मप्र के कालेजों में नए सत्र से नई शिक्षा नीति लागू

भोपाल। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मध्यप्रदेश में लागू कर दिया गया है। अब मध्यप्रदेश के महाविद्यालयों में नए सत्र से नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम से पढ़ाई कराई जाएगी। यही नहीं इसके तहत अब तक 6 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है।

दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले दिनों कहा था कि मध्यप्रेदश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी। इसके तहत 79 विषयों के सिलेबस तैयार कर लिए गए हैं। मंत्री ने अहम बैठक के बाद कहा था कि निर्णय लिया गया कि नई नीति को लेकर राज्यस्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया जाएगा। नीति के क्या नियम होंगे और विषयों की स्पष्टता के लिए FAQ तैयार किए जाएंगे, जिसे छात्र इंटरनेट पर जाकर देख सकते हैं और अपने प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं।

शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। कॉलेज स्तर पर स्टूडेंटस की काउंसलिंग भी की जाएगी। नए सत्र के लिए अब तक स्नातक प्रथम वर्ष में 4.4 लाख और पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले सेमेस्टर में 1 लाख 5 हजार से ज्यादा छात्र ई-प्रवेश पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

मालूम हो कि नया सत्र आगामी 1 सितंबर से शुरू किया जाएगा। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, इसके लिए फीस जमा करने की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी और एडमिशन 30 सितंबर तक किए जाएंगे।