लंबित आवेदनो व अभियानो के कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने क्रियान्वयन की समीक्षा

लंबित आवेदनो व अभियानो के कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने क्रियान्वयन की समीक्षा

विदिशा, कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने सोमवार को लंबित आवेदनो और वर्तमान में क्रियान्वित विशेष अभियानो के तहत संपादित किए जा रहे कार्यो की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित उक्त बैठक में विभागीय अधिकारियों के द्वारा संपादित कराए गए कार्यो की जानकारियां सांझा की गई है।

सीएम हेल्पलाइन

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनो की समीक्षा के दौरान एल वन स्तर पर शिकायते अटेण्ड नहीं करने तथा आश्वासनयुक्त जबाव दाखिल करने वालो की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैै ताकि संबंधितो पर नियमानुसार कार्यवाही कर विभाग प्रमुख को प्रेषित की जा सकें।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन आवेदनो के निराकरण मामलो में जिले की रैकिंग प्रभावित हो रही है जो इस बात का घोतक है कि आवेदनो के निराकरण मामलो में विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह की अवधि में सुधार परलिक्षित नहीं होता है तो विभागीय अधिकारियों पर कठोर कार्यवाहियां की जाएगी। समीक्षात्मक बैठक में बताया गया कि आज की स्थिति में जिले की प्रदेश स्तरीय रैकिंग सूची में 24वा स्थान है। सीएम हेल्पलाइन के तहत सौ दिवसीय आवेदनो की कुल संख्या 5234 है जिसमें सर्वाधिक महिला एवं बाल विकास विभाग के 2374 आवेदन शामिल है। समाधान रिपोर्ट के अनुसार सौ दिवसीय लंबित आवेदनो की संख्या 5227 है। पचास दिवसीय आवेदनो की कुल लंबित संख्या 7474 है। 

पौधरोपण

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में साढे नौ लाख से अधिक पौधे रोपित करने का लक्ष्य तय किया गया है इसके लिए विभागवार लक्ष्यों का आवंटन किया गया है। अब तक जिले में पौधरोपण कार्यो के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में लगाए गए पौधो की संख्या व स्थलो की जानकारियां प्रस्तुत की गई।

छात्रवृत्ति
कलेक्टर गुप्ता ने छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणो के संबंध में आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी जिला संयोजक व डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया को निर्देश दिए है कि पात्रताधारी विद्यार्थियों को समय पर शासन की योजना का लाभ मिलें जिले में अभी भी 70 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है अतः आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से इन विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति संबंधी तमाम कार्यवाहियां पूर्ण कराएं। बजट के संबंध में आवश्यकता पड़ती है तो अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित किया जाए।

खाद-बीज

कलेक्ट गुप्ता ने जिले में खाद की उपलब्धता और वितरण के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने हरेक एसडीएम से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद कर खाद का कहीं किसी प्रकार संकट तो नहीं है कि जानकारी प्राप्त की। उन्होने की कृषको को बोए  रकवे के अनुपात अनुसार खाद की उपलब्धा सुनिश्चित कराई जाए। डबल लाॅक से वितरित खाद और समितियों के माध्यम से प्रदाय  खाद हेतु निर्धारित प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि  मशीन के बिना किसी को खाद ना दिया जाए। यदि मशीन खराब हो जाती है तो ऐसी स्थिति में मशीन समिति स्वंय खरीद सकती है।

कलेक्टर गुप्ता ने जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन के रकवे का सत्यापन करने हेतु संबंधितो को निर्देशित किया है इस दौरान बतलाया गया कि जिले में 3482 किसानो के द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है।

फालोअप

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि जिले में धरती आबा अभियान के तहत शिविरो का आयोजन किया गया है इन शिविरो की विभागवार शिविर स्थलवार जानकारियां संकलित की जाए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्तिगत सेवाएं जैसे आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य चिन्हित सेवाएं प्रदाय की जानी थी इन सेवाओं से एक भी पीवीजीटी वंचित ना रहे। इसके लिए जिन ग्रामो मेें शिविर आयोजित किए गए है उन ग्रामो में संबंधित विभागो के द्वारा फालोअप लिया जाए। इसके पश्चात इस आश्य का प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाए कि विभागीय योजना के हितलाभ से धरती आबा व पीएमजनमन का एक भी हितग्राही वंचित नहीं है। 


रजिस्ट्री पर रोक

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने लंबित आवेदनो की समीक्ष बैठक के दौरान जिला पंजीयक को निर्देश दिए है कि अवैध कालोनियों की एक भी रजिस्ट्री ना हो उन्होंने ऐसी कालोनियों का चिन्हांकन किया गया है और सूची प्रदर्शित की जाए।

टोल फ्री 1962

चलित पशु चिकित्सा इकाई 1962 के द्वारा पशुओं के उपचार कार्यो की भी समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने निर्देश दिए है कि पशुओं की टेगिंग संख्या संधारित की जाए। उन्होंने सभी एसडीएमो को निर्देशित किया है कि विकासखण्ड स्तरीय पशु कल्याण समितियों की बैठक आयोजित करे और पशु एम्बुलेंस का उपयोग कैसे प्राप्त करें कि जानकारियां सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं। 

कार्यालयो का निरीक्षण

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने  सभी विभागो के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभागीय कार्यालयो का औचक निरीक्षण प्रक्रिया गठित दलो के माध्यम से संपादित कराई जाएगी। अतः सभी कार्यालयो में अनुपयोगी सामग्री भण्डारित ना हो, यदि है तो उसका समय सीमा में निष्पादन प्रक्रिया क्रियान्वित की जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन अव्यवस्थाएं पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियो के साथ-साथ विभागीय जिलाधिकारी को भी दण्डित किया जाएगा।

                कलेक्टर गुप्ता ने लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक के दौरान समग्र ईकेवायसी, खाद्य विभाग की ईकेवायसी, सीएम राइज स्कूल, जीर्णशीर्ण भवनो, पुराने भवनो पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही, न्यायालयीन प्रकरणो में जबाव दाखिल करना, सीएम मानिटरिंग के आवेदनो की समीक्षा की गई है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार