7 अगस्त को अन्न उत्सव, कलेक्टरों के साथ मुख्यमंत्री की वीसी कल
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार की शाम को कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। सीएम चौहान कलेक्टरों को इस दौरान 7 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री इस अन्न उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसलिए इस कार्यक्रम में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी कलेक्टरों को दी जाएगी।
25 हजार राशन दुकानों पर होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत हर राशन दुकान में अन्न वितरण के लिए मुख्य अतिथि तय किए जाएंगे। तय समय पर स्थानीय मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद सीएम चौहान का लाइव उद्बोधन होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना को लेकर प्रदेश की जनता को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम से 25 लाख लोगों को जोड़ने के निर्देश भी कलेक्टरों को दिए गए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्डधारी परिवार के हर सदस्य को दो माह के खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
प्रत्येक सदस्य को 10 किलो अनाज थैले में रखकर दिया जायेगा। हितग्राहियों की संख्या के अनुसार सभी उचित मूल्य दुकानों में पांच अगस्त तक खाद्यान्न के बैग भण्डारित करना है। दुकान को आकर्षक बनाकर हितग्राहियों को समारोह पूर्वक अनाज के थैले वितरित कराए जाने हैं, इसलिए बाकायदा बैंड बाजे का इंतजाम भी करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर हर दुकान में नोडल अधिकारी की तैनाती करेंगे।
अन्न उत्सव के दिन उचित मूल्य दुकान में कम से कम 100 हितग्राहियों को खाद्यान्न का अनिवार्य रूप से वितरण करना है। ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के सदस्यों को भी समारोह में आमंत्रित कर उनकी उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण कराना है। जिन सेल्समैनों के पास एक से अधिक दुकानें हैं उनमें अतिरिक्त दुकान पर सहायक सेल्समैन अथवा अन्य कर्मचारी की तैनाती करके अन्न उत्सव कराना है।
bhavtarini.com@gmail.com

