साल के पहले दिन महाकाल की शरण पहुंचेंगे सीएम कमलनाथ
उज्जैन
मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को शहर आएंगे। उनके आगमन को लेकर महाकाल मंदिर, नरसिंह घाट के नजदीक अस्थाई हेलीपेड तैयार किया जा रहा है। हेलीपैड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, वहीं उत्साहित कांग्रेसियों ने भी नाथ के आने-जाने के समूचे रूट को होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों से पाट दिया है। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने हेलीपैड का निरीक्षण करने के साथ ही कार्केट के आने-जाने की रिहर्सल की। नाथ सुबह 11 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और नए वर्ष के पहले दिन बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर दोपहर 12 बजे पुन: भोपाल के लिए रवाना होंगे।
bhavtarini.com@gmail.com 
