समितियों को सौंपा जाए किसानों के पानी और बिजली शुल्क जमा करने का काम : CM
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के जिन गांवों में नर्मदा नदी का पानी पहुंच रहा है वहां के किसानों की समस्याओं का सर्वे करने का कार्य कराया जाए। किसानों को पानी मिलने से सिंचाई सुविधा विकसित होने पर फसल उत्पादन भी बढ़ेगा। इसलिए मैदानी अफसर किसानों से बिजली बिल जमा करने के लिए भी दायित्व बोध का अहसास कराएं। सीएम चौहान ने यह बातें नर्मदा नियंत्रण मंडल की 70वीं बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि किसानों के पानी और बिजली शुल्क जमा करने का काम समितियों को सौंपा जाए। इस बैठक में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व सीएस इकबाल सिंह बैंस, उपाध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी मौजूद रहे।
25 हजार दुकानों पर होगा सात अगस्त को अन्न उत्सव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सात अगस्त को प्रदेश की 25 हजार 435 दुकानों पर एक साथ अन्न उत्सव मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम से जुड़कर हितग्राहियों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रभारी मंत्रियों को जिलों में बैठक लेकर कार्यक्रम की समीक्षा करने को कहा है। कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
bhavtarini.com@gmail.com 
