मलेरिया उन्मूलन हेतु अंतर्विभागीय जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति गठित

मलेरिया उन्मूलन हेतु अंतर्विभागीय जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति गठित

रायपुर
कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने बताया कि मलेरिया उन्मूलन हेतु अंतर्विभागीय जिला टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी सहभागिता से आवश्यक गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगें। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियत्रण कार्यक्रम अंतर्गत् वर्ष 2024 तक राज्य में मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कलेक्टर ने बताया कि जिलापंचायत अध्यक्ष रायपुर इस समिति कि अध्यक्ष होगी तथा वे स्वयं इस समिति के उपाध्यक्ष होगें। उन्होने बताया कि पुलिस अधिक्षक,वन मण्डलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत), मुख्य अभियंता (जल संसाधन विभाग), सहायक आयुक्त (आदिमजाति कल्याण विभाग), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधिक्षक, आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर, कार्यपालन अभियंता (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी), अनुविभागीय अधिकारी रायपुर, प्रभारी अधिकारी रायपुर (कार्या. शहरी विकास अभिकरण), जिला कृषि अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला संविलेंस अधिकारी (स्वास्थ्य विभाग), जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी, सहायक संचालक मतस्य विभाग तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  रायपुर के अध्यक्ष को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।