दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए आज से फिर जोर पकड़ेगा नामांकन

दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए आज से फिर जोर पकड़ेगा नामांकन

नई दिल्ली 
बिहार विधानसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए 16 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इस चरण के लिए 09 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10-11 अक्टूबर को एनआई एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन पत्र नहीं दाखिल किए गए। वहीं अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल देदिया है या देना शुरू कर दिया है। ऐसे में आज से नामांकन के लिए फिर प्रत्याशी जोरशोर से जुट जाएंगे। दूसरे चरण को लेकर अबतक आठ नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।