'दीदी' नाराज़ हैं, पूछ रही हैं ये कैसी भारतीय जनता पार्टी है तोमरजी?

'दीदी' नाराज़ हैं, पूछ रही हैं ये कैसी भारतीय जनता पार्टी है तोमरजी?

भोपाल 
केबिनेट मंत्री कुसुम मेहदेले ने फिर ट्वीट कर अपनी नाराज़गी जताई है. पवई से प्रह्लाद लोधी को टिकट देने पर मेहदले ने ट्वीट किया है कि ये कैसा अन्याय है. पवई से 12 हज़ार से ज़्यादा मतों से हारे प्रत्याशी को टिकट दे दिया गया और पन्ना से 29 हज़ार से ज़्यादा मतों से जीते प्रत्याशी का टिकट काट दिया. क्यों? कैसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जीजी की भारतीय जनता पार्टी है, तोमरजी? इस बार अपना टिकट कटने से कुसुम मेहदेले नाराज़ हैं.
 
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्यप्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे बात कर रहे हैं. वो प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से बूथ कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात कर रहे हैं.  शाह उन्हें बूथ जीतने का मंत्र देंगे. 25 सितंबर को भोपाल दौरे में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ-सबसे मज़बूत का नारा दिया था. पूरे प्रदेश में बीजेपी दफ़्तरों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गयी है.