गडकरी ने किया शिवराज का समर्थन, बताया- एमपी की सड़कें अमेरिका से बेहतर
जबलपुर
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें शिवराज ने कहा था कि एमपी की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं. गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सड़कें वाकई अमेरीका से बेहतर हैं.
चुनाव प्रचार करने जबलपुर पहुंचे गडकरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ़ की. उन्होंने मध्य प्रदेश के साथ देश में विकसित हो रहे सड़कों के नेटवर्क और एक्सप्रेस हाईवे की जानकारी भी दी. गडकरी ने बताया कि बीजेपी के केंद्र के शासन में अब तक करीब 13248 किलोमीटर लंबी एनएच की सड़क विकसित हो चुकी है.
गडकरी ने कहा कि आगामी दिनों में दिल्ली से मुंबई तक नया एक्सप्रेस हाईवे 12 लेन का प्रस्तावित है, जिसमें मध्य प्रदेश का करीब 250 किलोमीटर का हिस्सा आएगा. वहीं प्रदेश मे चंबल एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है, जिसके लिए करीब 6 हज़ार करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.
इस योजना से चंबल का विकास सुनिश्चित हो सकेगा. वहीं गडकरी से जब उनके प्रधानमंत्री बनने की इच्छा पूछी गई तो उन्होने स्पष्ट किया कि वो जहां हैं खुश हैं उनका प्रधानमंत्री बनने का कोई सपना नहीं है.
bhavtarini.com@gmail.com 
