खाद्य मंत्री रीवा एवं शहडोल में अन्न उत्सव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

खाद्य मंत्री रीवा एवं शहडोल में अन्न उत्सव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

भोपाल

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 30 जुलाई से 2 अगस्त तक रीवा, सतना, मंडला एवं अनूपपुर प्रवास पर रहेंगे। सिंह अपनी इस यात्रा में 7 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव की तैयारियों के संबंध में चर्चा करेंगे।

मंत्री सिंह 29 जुलाई को भोपाल से रवाना होकर 30 जुलाई को रीवा पहुँचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम के बाद वे सतना होते हुए अनूपपुर के लिये रवाना होंगे। सिंह 31 जुलाई से एक अगस्त तक शहडोल संभाग के प्रवास पर रहेंगे। सिंह 2 अगस्त को भोपाल लौटेंगे।