इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' कोरोना काल में दिन-रात मरीज़ों के इलाज में लगे डॉक्टरों को समर्पित

कपिल के शो में इस वीकेंड डॉ. गौतम भंसाली और मुफज़ल लकड़ावाला शामिल हुए और उन्होंने कोरोना मरीजों के बीच बताए दिनों से लेकर भावुक कर देने वाली कई कहानियां सुनाईं।
ऐसी ही एक कहानी डॉ. मुफज़ल लकड़ावाला ने सुनाई। उन्होंने बताया, 'मेरा 6 साल का बेटा वाइफ से हमेशा ही पूछता था कि मैं कहां रहता हूं, कहां हूं? कोरोना महामारी से पहले हम दोनों साथ में फुटबॉल खेलते थे। लेकिन जब मैंने घर जाना बंद कर दिया तो फिर मेरा बेटा मेरे कपड़े पहनकर फोटो भेजता था और कहता था, 'मैं रक्षक हूं और मैं घर का मुखिया हूं।'
मुफज़ल लकड़ावाला ने आगे बताया कि उनती वाइफ प्रेगनेंट हैं और उनकी सुरक्षा को देखते हुए वह घर नहीं जाते थे। उन्होंने कपिल से आगे कहा कि उनकी वाइफ का नाम भी गिन्नी है और वह 4 महीनों तक काउच पर सोए थे।
वहीं डॉ. गौतम भंसाली ने भी कई किस्से शेयर किए और बताया कि उनका परिवार कोरोना के कारण बहुत डर गया था और वाइफ भी रोने लगी थी। बच्चे भी छोटे थे, यही सारी चीजें देखकर डॉ. भंसाली को कोरोना मरीजों का इलाज करने के दौरान भी परिवार के बीच रहना पड़ा।