आॅनलाइन क्विज में जान्या का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

रायपुर
पंजाब के अंबाला स्थित मीरी पीरी सिख अकादमी और गुरु हरगोबिंद साहेब सेवा समाज द्वारा आयोजित आॅनलाइन क्विज गुरु मत में रायपुर की 9 वर्षीय बालिका जान्या मुंडेजा ने भाग लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाई तारू सिंह की 300 वर्ष जयंती के अवसर पर किया गया था, जहाँ उनके प्रभावशाली जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे गये थे। यह जानकारी जान्या मुंडेजा के पिता प्रशांत मुंडेजा एवं माता श्वेता मुंडेजा ने दी। प्रशांत मुंडेजा यहाँ मैट्स विश्वविद्यालय के साइंस विभाग में वरिष्ठ प्राध्यापक हैं।