आस्ट्रेलिया को गेंद से छेड़छाड़ करने का ताना नहीं मारेंगे: फाफ डु प्लेसिस

आस्ट्रेलिया को गेंद से छेड़छाड़ करने का ताना नहीं मारेंगे: फाफ डु प्लेसिस

पर्थ
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में उनके खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ विवाद का ताना नहीं मारेंगे जिसके कारण विपक्षी टीम के तीन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लग गया था। इस विवाद से आस्ट्रेलियाई टीम के लिये पिछले आठ महीने काफी तनावपूर्ण रहे हैं। आस्ट्रेलियाई टीम इसके बाद से मैदान पर भी अच्छा नहीं कर सकी है, उसे दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज से हार के बाद पाकिस्तान से पराजय का मुंह देखना पड़ा और टीम इंग्लैंड से वनडे सीरीज में हार गयी। 

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस आस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैच में खेले थे जिसमें गेंद से छेड़छाड़ वाली घटना हुई थी और जिसके बाद स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रोफ्ट पर प्रतिबंध लग गया था। उन्होंने कहा कि उनकी टीम बीते समय की बातों को मैदान पर नहीं लायेगी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि बतौर टीम हम उन बातों को मैदान पर लायेंगे। इसका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है, यह बीते समय की बात है। हम मैदान पर क्रिकेट ही खेलेंगे। हाल की असफलताओं के बाद आस्ट्रेलिया ने टिम पेन को वनडे कप्तानी से हटा दिया और अब यह जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज आरोन ंिफच संभालेंगे।