आंतरिक मूल्यांकन में जीरो नम्बर देने से छात्रों में गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया

बिलासपुर
अटलबिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के 400 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव कर दिया है। गुस्साये छात्र विश्वविद्यालय मुदार्बाद का नारा लगाते हुए कैम्पस में घुसने का प्रयास कर रहे हैं।
बताते हैं, हाल ही में विवि ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जो रिजल्ट घोषित किए, उसमें सैकड़ों छात्रों को जीरो से एक नम्बर दिया गया है। इससे छात्र नाराज हैं। कल कुलपति गौरीदत्त शर्मा के कार्यकाल का आखिरी दिन है। 2 अक्टूबर को वे 70 साल के हो जाएंगे। गौरीदत्त कोरोना की आड़ में कार्यकाल बढ़ाना चाह रहे थे। छात्रों का आरोप है कि कुलपति क्रेडिट लेने के लिए आनन-फानन में रिजल्ट घोषित करवा दिए। इससे रिजल्ट में भारी गड़बडि?ां हुई है। नारेबाजी करते हुए छात्र दोषी प्रोफेसरों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।