हंगामे की वजह से 10 मिनट बाद ही राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित

हंगामे की वजह से 10 मिनट बाद ही राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित

 
नई दिल्ली     

संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को हंगामा जारी रहा और लगातार दूसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के भीतर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में कावेरी नदी के मुद्दे पर अन्नाद्रमुक, आंध्र के मुद्दे पर टीडीपी तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की. यहां तक कि अलग-अलग मुद्दों पर संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के करीब सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया.

अन्नाद्रमुक सदस्यों ने कावेरी पर बांध के विरोध में गांधी प्रतिमा के सामने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पार्टी के दोनों सदनों के सदस्य शामिल थे. इसके बाद टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश की विभिन्न मांगों को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने जमा होकर प्रदर्शन किया. टीडीपी सदस्य आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती के लिये विशेष वित्तीय मदद दिये जाने और कडपा में स्टील प्लांट लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
 
इस दौरान वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों ने भी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी की अगुवाई में पार्टी सांसदों ने संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि बीते 11 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद लगातार दूसरे सप्ताह उच्च सदन में विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही है. हालांकि लोकसभा में जरूर कुछ विधायी कार्य हो सका है. लोकसभा से बीते दिन सरोगेसी रेगुलेशन बिल और उससे पहले ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से जुड़े एक अहम बिल को मंजूरी दी गई है.