शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी जख्मी

शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी जख्मी

पटना
शराबबंदी कानून के लागू होने और सरकार के तमाम दावों के बावजूद शराब का कारोबार नहीं रुक रहा है. यही नहीं, शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. सोमवार की रात नालंदा जिले में ऐसी ही घटना सामने आई जब शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया. इस घटना में कई पुलिसवालों को गंभीर चोटें आई हैं.

घटना नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के मार्क्सवादी लेनिन नगर मोहल्ले की है. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर शराब धंधेबाजों ने रोड़ेबाजी की और फायरिंग करते हुए हमला बोल दिया. बताया जा रहा है हमला करने वाले सैकड़ों की संख्या में थे, जिसमें महिला व पुरुष दोनों ही शामिल थे.

बताया जा रहा है कि पहले इन लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया. अचानक हुए पथराव और पुलिस बल की संख्या कम रहने के कारण पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई. सूत्रों की मानें तो जानलेवा हमला होने के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 राउंड हवाई फायरिंग की जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई.

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सोमनाथ प्रसाद आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. जख्मी पुलिसकर्मी ईसा खां, नरेश कुमार सिंह, रामप्रवेश प्रसाद और रामाश्रय पासवान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. एक जवान के नाक में गंभीर चोट लगी है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

वहीं, घटना के बाद एसपी निलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. एसपी ने बताया कि पुलिस शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई करने गई थी. उसी दौरान धंधेबाजों ने हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.