बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 36774 पर कर रहा कारोबार
नई दिल्ली
आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 36774 और निफ्टी 10,751 पर बढ़कर खुला। ग्लोबल मार्केट में आई तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार बुधवार को एक पर्सेंट ऊपर बंद हुआ और निफ्टी ने 10,700 का साइकोलॉजिकल लेवल पार कर लिया। सेंसेक्स 403.65 अंक यानी 1.1 पर्सेंट की तेजी के साथ 35,756.26 पर बंद हुआ। इससे पहले के 9 ट्रेडिंग सेशन में इसमें गिरावट आई थी। निफ्टी बुधवार को 131.10 अंक यानी 1.2 पर्सेंट उछलकर 10,735.45 पर बंद हुआ। इसमें इससे पहले 8 ट्रेडिंग सेशन तक लगातार गिरावट आई थी।
रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 71.07 पर खुला
रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 71.07 के स्तर पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 23 पैसे के बढ़त के साथ 71.11 के स्तर पर बंद हुआ था।
bhavtarini.com@gmail.com 
