पीएम मोदी के कुंभ दौरे पर एसपी-बीएसपी कांग्रेस का निशाना, कहा- डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलेंगे

पीएम मोदी के कुंभ दौरे पर एसपी-बीएसपी कांग्रेस का निशाना, कहा- डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलेंगे

 
लखनऊ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ में डुबकी लगाने और सफाईकर्मियों के पैर धोने को लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मायावती से लेकर अखिलेश और यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने इसे चुनावी चाल करार दिया है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने तंज कसते हुए कहा कि डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलेंगे। वहीं, अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मीडिया पर भी हमला बोला।  
 
मायावती ने कहा कि संगम में शाही स्नान करने मोदी सरकार की जनता के साथ की गई वादाखिलाफी के पाप नहीं धुलेंगे। जीएसटी और नोटबंदी की मार झेल रही जनता इतनी आसानी से सरकार को माफ नहीं करेगी। मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'चुनाव के समय संगम में शाही स्नान करने से मोदी सरकार की चुनावी वादाखिलाफी, जनता से विश्वासघात और अन्य प्रकार की सरकारी जुल्म-ज्यादती व पाप क्या धुल जाएंगे?' 
  
PM मोदी ने कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज में आयोजित कुंभ में दूसरी बार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पवित्र संगम में डुबकी लगाई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान संगम किनारे पूजा अर्चना भी की। आइए आगे तस्वीरों में देखते हैं कि प्रधानमंत्री ने कैसे लगाई आस्था की डुबकी..आंकड़ों के अनुसार अभी तक 20 करोड़ 54 लाख लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 

 संगम में डुबकी लगाने और पूजा अर्चना में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने संबोधन में कुंभ के सफाईकर्मियों की जमकर प्रशंसा की।  एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती, डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहे। 

 वाराणसी से सांसद प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले लोकसभा चुनावों में 'मां गंगा ने बुलाया है...' का नारा दिया था। संगम में डुबकी लगाते समय पीएम अपने इसी नारे को सार्थक करते नजर आए।  उन्होंने आगे लिखा, 'नोटबंदी, जीएसटी, जातिवाद और द्वेष और साम्प्रदायिकता आदि की जबरदस्त मार से त्रस्त लोग क्या बीजेपी को इतनी आसानी से माफ कर देंगे?' वहीं समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'केवल डुबकी लगाने या किसी और आयोजन से सफाई हो पाएगी क्या? देश तभी साफ होगा जब लोग संपन्न हो, किसान संपन्न हो।' 
 
अखिलेश ने मीडिया और पीएम मोदी पर कसा तंज 
यही नहीं अखिलेश ने ट्विटर के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी और मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और असम का मुद्दा उठाया। उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुंभ दौरे में जरूरी मुद्दों से ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। अखिलेश ने ट्वीट किया, 'कश्मीर का जलना... असम में शराब से लोगों का मरना... और अरुणाचल का सुलगना.. खबरों को भी इसकी खबर नहीं... क्योंकि वो किसी के 'पद प्रक्षालन' में चारण बनकर स्तुतिगान में व्यस्त हैं... अब लगता है चौथा स्तंभ हो गया ध्वस्त है।' 

राज बब्बर ने कहा, नई-नई पूजा निकाल रहे हैं 
वहीं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने पीएम मोदी के सफाईकर्मियों के पैर धुलने पर कहा, 'यह परंपरा पुरानी है, कन्याओं का पूजन होता है। ये नई-नई पूजा निकाल रहे हैं। यह आरएसएस का हिंदुत्व है। सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड