पांच फुट पानी जमा है तो धरना क्यों नहीं दे रहे मोदी : राबड़ी

पांच फुट पानी जमा है तो धरना क्यों नहीं दे रहे मोदी : राबड़ी

 पटना। 
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना में हुए जलजमाव पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। कहा कि 20 वर्ष पूर्व हमारी सरकार में सीवरेज की नियमित सफाई होती थी। भारी बारिश के कारण अगर एक-दो घंटे शहर के कुछ हिस्सों में 'कुछ इंच' जलजमाव होता था, तो उसी 2-3 इंच पानी में सुशील मोदी धरने पर बैठ जाते थे।

मंगलवार को जारी बयान में राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के 15 वर्ष के राज में चार दिन से पांच-छह फुट गंदा पानी शहर की सड़कों पर जमा है। अब इस स्थिति में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे सुशील मोदी क्यों नहीं धरना दे रहे हैं?

जनता से बचते काहे फिर रहे हैं। सुशील मोदी तो नगर विकास मंत्री भी रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि सारा पैसा कौन, कैसे, किसलिए, कहां और क्यों खा गया। राबड़ी ने कहा कि दूसरों को दिनभर पानी पी-पीकर गाली देने वालों के घर वही गंदा पानी घुस गया। अब उनकी बोलती क्यों बंद हो गई है? जिस सावन-भादो पर वे मंदी का ठीकरा फोड़ रहे थे, वह महीना भी अब बीत चुका है।