पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी
अम्बिकापुर
जिला पंचायत सरगुजा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी द्वारा 27 नवम्बर 2018 को प्रधानमंत्री आवास के प्रगति के संबंध में जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी ग्राम पंचायत सचिवों की वीडियो कान्फ्रेसिंग ली गई।
इस वीडियो कान्फ्रेसिंग में प्रधानमंत्री आवास कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप अम्बिकापुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले पंचायत के सचिव श्री सोनसाय, श्री शिवचरण टोप्पो, श्री सिलास किस्पोट्टा, लखनपुर जनपद के पंचायत सचिव श्री जगदीश महंत, उदयपुर जनपद की पंचायत सचिव श्रीमती उर्मिला यादव, बतौली जनपद के पंचायत सचिव श्री गजानंद, श्री बृजकिशोर एवं श्री भगत सिंह तथा लुण्ड्रा जनपद के पंचायत सचिव श्री राधेश्याम के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
bhavtarini.com@gmail.com 
