नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 25 जनवरी से चलेगी मेट्रो, योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे हरी झंडी

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 25 जनवरी से चलेगी मेट्रो, योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे हरी झंडी

नोएडा


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 25 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच की मेट्रो लाइन की शुरूआत कर सकते हैं. मेट्रो की इस लाइन को एक्वा लाइन कहा जाता है. यह नोएडा सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक जाएगी.

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से यह जानकारी दी गई है. तय कार्यक्रम के अनुसार इस लाइन के आखिरी मेट्रो स्टेशन डिपो स्टेशन ग्रेटर नोएडा पर योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम तय हो गया है. इस लाइन में मेट्रो के 21 स्टेशन हैं. इनमें से 15 नोएडा में और 6 ग्रेटर नोएडा में हैं. इस लाइन पर मेट्रो अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, जिसकी औसत स्पीड 37.5 किमी प्रति घंटा होगी.

मेट्रो में सफर करेंगे योगी आदित्यनाथ!

बताए जा रहे कार्यक्रम के अनुसार मेट्रो लाइन की शुरुआत करने के बाद योगी आदित्यनाथ मेट्रो की सवारी करेंगे और नोएडा सेक्टर 142 तक पहले यात्री के तौर पर जाएंगे. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पीडी उपाध्याय से आजतक की हुई बातचीत में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का खुलासा किया.

पीएम से नहीं मिल पाया कार्यक्रम

पहले इस लाइन की शुरुआत की चर्चा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर थी लेकिन उस वक्त भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ से वक्त नहीं मिल पाया था. इस बार 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने आने की स्वीकृति दे दी लेकिन पीएमओ से ग्रीन सिग्नल नहीं मिल पाया तो ऐसे में माना यह जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. हालांकि अभी भी काफी दिन बाकी है और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कहना है कि आखरी वक्त तक कुछ भी हो सकता है.

लाखों लोगों को फायदा

बीते कई वर्षों से ग्रेटर नोएडा पूरी तरह से गुलजार नहीं हो पाया. ऐसे में माना यह जा रहा है कि इस लाइन के शुरू होते ग्रेटर नोएडा में आबादी में तेजी आएगी और वहां पड़े लाखों खाली फ्लैट्स भर सकेंगे. 21 मेट्रो स्टेशन के साथ इस पूरी लाइन की लंबाई 30 किलोमीटर है और इसे बनाने में कुल खर्च 5500 करोड़ रुपये का है.

इससे पहले 31 दिसंबर को लाजपत नगर और मयूर विहार को जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन के अंतिम खंड का उद्घाटन हुआ. यह लाइन 9.7 किलोमीटर लंबी है. इस सेक्शन का उद्घाटन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया. दोनों नेता ने मेट्रो भवन में रिमोट कंट्रोल के जरिए उद्घाटन किया.

इस उद्घाटन के साथ ही त्रिलोकपुरी के एक स्टेशन को छोड़कर पूरी लाइन चालू हो गई. पिछले साल दिल्ली मेट्रो ने 96 किलोमीटर लंबे छह नए सेक्शन शुरू किए. इस सेक्शन पर 15 स्टेशन हैं और सभी ऊपर हैं. स्टेशन में त्रिलोकपुरी, संजय लेक, ईस्ट विनोद नगर (मयूर विहार-2), वेस्ट विनोद नगर (मंडावली), आई.पी. एक्सटेंशन, आनंद विहार (आईएसबीटी), कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जफराबाद, मौजपुर (बाबरपुर), गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार शामिल हैं.