दतिया का पीतांबरा पीठ मंदिर 5 अप्रैल तक रहेगा बंद

दतिया
कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए दतिया पीतांबरा पीठ मंदिर 18 मार्च से 5 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा यानि नवरात्र में भी मंदिर को नहीं खोला जाएगा। स्थिति में सुधार न होने पर समय अवधि को और भी बढ़ाया जा सकता है।
पीतांबरा पीठ मंदिर ट्रस्ट की सोमवार शाम आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक के दौरान बताया गया कि 18 मार्च तक भी लोगों को बताया जाएगा कि दर्शन के लिए आने वाले लोग हो सके तो मास्क का प्रयोग करें। इसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। मुख्य पुजारियों को ही पीछे के द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। जिनकी पूरी तरह पहले जांच की जाएगी। उन्हें मास्क भी अनिवार्य रूप से लगाना होगा। उधर सोमवार को भी अन्य दिनों की अपेक्षा मंदिर में लोगों की आवक कम देखने को मिली। अधिकांश लोग मास्क लगाकर ही दर्शनों के लिए आते जाते देखे गए।
खाली करवाया जाएगा मंदिर
नवरात्र के पहले ही जो लोग साधना के लिए मंदिर आ गए है। जल्दी उनसे भी मंदिर को खाली करवाया जाएगा। साधकों को भी कहा गया है। वे घर पर रहकर ही अपनी साधना व जाप करें। आने वाले समय में भी किसी को मंदिर में रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी। न ही किसी के लिए कमरे की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान कोई अति विशेष व्यक्ति आता भी है तो स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद ही उसे प्रवेश दिया जाएगा।