ऐसी होनी चाहिए आपकी सेक्स लाइफ

ऐसी होनी चाहिए आपकी सेक्स लाइफ


सेक्स, रिलेशनशिप का एक ऐसा हिस्सा है जो आपको अपने पार्टनर के बेहद करीब ले आता है। हालांकि अगर आप समय के साथ इसे हल्के में लेते हैं और इसकी कद्र नहीं करते तो सेक्स की ही वजह से आपका रिश्ता बर्बाद भी हो सकता है। हम आपको बता रहे हैं उन बेहद आसान रूल्स के बारे में जिन्हें अगर आप फॉलो करें तो आपकी सेक्स लाइफ हमेशा ऐक्टिव रहेगी और सालों साल आप इसका मजा उठा पाएंगे...

शेयरिंग को लेकर सावधानी बरतें
आप अपनी सेक्शुअल रिलेशनशिप को लेकर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से क्या और कितनी बातें शेयर करते हैं इस बात का भी ध्यान रखें। फिर चाहे अच्छी बातें हों या बुरी बातें... हर बात की डीटेल को शेयर करने की जरूरत नहीं है। आपने पार्टनर के साथ कितनी बार सेक्स किया है या फिर कितने दिनों से सेक्स नहीं किया है इन सारी बातों को दूसरों के साथ शेयर न करें। अपनी सेक्स लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखें और अगर कभी किसी तरह की दिक्कत आए तो किसी प्रफेशनल की मदद लें।

पॉजिटिव लोगों के साथ बिताएं समय
यह बेहद जरूरी है कि आप अपना वक्त ऐसे लोगों और कपल्स के साथ बिताएं जो हमेशा खुश रहते हैं और लाइफ के प्रति पॉजिटिव ऐटिट्यूड रखते हों। वैसे कपल्स के साथ दोस्ती बढ़ाएं और समय बिताएं जो आपको अपने रिश्ते को लेकर मोटिवेट करें, जो अपने रिश्ते का सम्मान करते हों। अगर आप रिलेशनशिप को लेकर नेगेटिव ख्याल रखने वालों के साथ रहेंगे तो आप भी अपन रिश्ते में नेगेटिविटी ढूंढने लग जाएंगे।

पार्टनर को किस करना न भूलें
किस करने का मतलब सिर्फ यह नहीं कि आप सेक्स के दौरान पार्टनर को इंटेंस किस करें। आप चाहें तो दिनभर में कई बार पार्टनर के गाल पर, हाथ पर, गर्दन पर किस कर सकते हैं। किस का मतलब प्यार, सिक्यॉरिटी, लगाव और सहानुभूति भी होता है और ये सारी चीजें मिलकर एक हैपी और हेल्दी सेक्स लाइफ की नींव रखती हैं।

बदलाव को स्वीकार करें
कोई भी रिश्ता हमेशा एक जैसा नहीं रहता। 10 साल के बाद यह सोचना कि आपका रिश्ता वैसा ही रहेगा जैसा आप पहली बार मिले थे तब था, यह सोचना सिर्फ आपके पार्टनर के प्रति ही नहीं बल्कि आपके लिए भी गलत होगा। इस बात को स्वीकार करें कि समय के साथ रिश्ते बदलते हैं और आप इस बात को मानें चाहे न मानें लेकिन रिश्ते समय के साथ और बेहतर होते जाते हैं।