आख़िरी दिन रहा नामांकन का शोर : कोई खुश था, बाक़ी बाग़ी

आख़िरी दिन रहा नामांकन का शोर : कोई खुश था, बाक़ी बाग़ी

मन्दसौर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख़िल करने का आख़िरी दिन था. इस आख़िरी दिन पूरे प्रदेश में निर्वाचन दफ़्तरों, कलेक्ट्रेट और तहसील दफ़्तरों पर नेताओं का मेला लगा रहा. कोई खुश था, कोई गुस्से में था और कोई बाग़ी होकर बड़े भारी मन से यहां आया था. सबके साथ समर्थकों की भारी भीड़ और शोर-शराबा था.

विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रदेश भर में 2800 नामांकन दाख़िल हुए. सबसे ज्यादा 162 नामांकन रीवा में और सबसे कम 8 श्योपुर में दाखिल हुए. सागर में 102, सतना 156, भोपाल में 105 नामांकन जमा हुए.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा ने बीजेपी के टिकट पर होशंगाबाद से और बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए सरताज सिंह ने अपना पर्चा भरा. दोनों ने पहले नर्मदा की पूजा की.